UP : अपनी बहन के शव को पीठ पर बांधकर बाइक पर ले जाना पड़ा भाई को, औरैया का दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

करंट लगने से हुई थी मौत, अस्पताल से घर तक नहीं मिली एंबुलेंस, भाई ने बहन के शव को बाइक पर खुद से बांधा। 
 
औरैया जिले के एक अस्पताल में एक युवक द्वारा अपनी बहन के शव को मोटरसाइकिल पर घर ले जाने का दिल दहला देने वाला वीडियो (Auraiya Viral Video) सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाई बहन के शव को बाइक पर ले जा रहा है, वह रो रहा है और दूसरी बहन बाइक पर शव को सीधा करने की कोशिश कर रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सपा के साथ-साथ दूसरे लोग भी  प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना साध रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तरप्रदेश  के स्वास्थ्य मंत्रालय का कामकाज देखने वाले उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक के निर्देश पर संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक समेत दो डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। READ ALSO:-UP : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद का होगा गठन, अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक में कुल 14 अहम प्रस्ताव को मंजूरी

 

डॉक्टरों को हटा दिया गया 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक अपनी बहन के शव को विधूना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के बाहर मोटरसाइकिल पर पीठ पर दुपट्टे के साथ बांधकर ले गया। इस मामले की जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पद पर कार्यरत डॉक्टर अविचल पांडे और यहां तैनात एक अन्य डॉक्टर कृपाराम के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है और उन्हें हटा दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गयी है। उपमुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि औरैया जिले के बिधूना में शव को पीठ पर बांधकर मोटरसाइकिल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने से संबंधित वायरल वीडियो का उन्होंने संज्ञान लिया है। 

 

 

 

उन्होंने बताया कि मृतका के परिजन शव को घर ले जाने की बात कह कर बिना पोस्टमार्टम कराये ही बाहर आ गये। उन्होंने बताया कि परिजन शव को मोटरसाइकिल से ले जाने लगे। अंजलि के भाई आयुष ने शव को दुपट्टे की मदद से अपनी पीठ पर बांध लिया और उसकी दूसरी बहन ने मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर उसे सहारा दिया। इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

 

 

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की। पार्टी ने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'योगी आदित्यनाथ की स्वास्थ्य सेवाओं का निकला जनाज़ा,  बहन के शव को बाइक से घर ले गया भाई!। औरैया के बिधूना में सीएचसी के बाहर बाइक पर बहन के शव को पीठ पर बांधकर घर ले जाने की खबर बेहद दुखद एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है।

 

विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक एंबुलेंस का इंतजाम न कर सका। शर्मनाक।”