UP : बीजेपी मंडल अध्यक्ष के भतीजे की हत्या, मामूली विवाद में रेस्टोरेंट के बाहर मारी गोली, सामने आई मर्डर की CCTV फुटेज

 उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने बीजेपी नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार शाम की है। दो युवकों के बीच हुए विवाद में चली गोली से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सत्ताधारी भाजपा के मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह के भतीजे के रूप में हुई है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने दुकान के शटर बंद कर लिए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। READ ALSO:-मेरठ : बिजली बंबा बाईपास मार्ग बंद, 5 दिन तक ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट; ऐसे संचालित किया जाएगा भारी वाहनों को

 

पुलिस के मुताबिक घटना कोतवाली नगर के पयागीपुर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई, जहां मामूली विवाद को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बताया कि कुछ देर तक हाथापाई के बाद एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली लगने से कोतवाली देहात थाना अंतर्गत पकरी गांव निवासी 23 वर्षीय अभय प्रताप सिंह की मौत हो गई। अभय भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा बताया जा रहा है। 
आपसी विवाद के चलते हुई घटना पुलिस ने बताया कि घायल युवक को उसके दोस्त अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कोतवाल एके द्विवेदी, सीओ सिटी शिवम मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा अस्पताल पहुंचे। 

 

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि विवाद के चलते घटना हुई है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही असली कारण पता चल सकेगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के बाद आसपास की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं।