UP : पिछड़ा वर्ग के युवा कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए 10 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, 25 नवंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रही "O" Level and "CCC" कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 10 नवंबर 2024 कर दी गई है। पहले यह तिथि 30 अक्टूबर 2024 थी, लेकिन युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए आवेदन अवधि में यह विस्तार किया गया है।
 
YOGI
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रही "O" Level and "CCC" कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 10 नवंबर 2024 कर दी गई है। पहले यह तिथि 30 अक्टूबर 2024 थी, लेकिन युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए आवेदन अवधि में यह विस्तार किया गया है।READ ALSO:-UP : गाजियाबाद शहर की हवा सबसे जहरीली, मेरठ का भी बुरा हाल, जानिए कौन से हैं ताजी हवा वाले टॉप 5 शहर

 

प्रशिक्षण 25 नवंबर से शुरू
इस योजना में चयनित अभ्यर्थियों के लिए 25 नवंबर 2024 से प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इसके तहत प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को आईटी क्षेत्र में कौशल विकास का अवसर मिलेगा, जिससे भविष्य में उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके।

 

दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ी 
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, जिसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 10 नवंबर तक जमा कराना अनिवार्य है। 

 

चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता 
अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेजों का सत्यापन 11 नवंबर से 16 नवंबर के बीच जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के बाद जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अनुमोदन के बाद नामों को डिजिटली लॉक किया जाएगा। इसके अलावा प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी, ताकि चयनित अभ्यर्थियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को मौका मिल सके। 

 

योजना से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास 
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (Independent Charge) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि योजना का उद्देश्य पिछड़ा वर्ग के अधिक से अधिक बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वितीय चरण की समय-सारिणी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि योजना का लाभ प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंच सके।

 

समय से प्रवेश एवं पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश: 18 नवंबर से 24 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थाओं में प्रवेश दिलाया जाएगा तथा एनआईआईटी में पंजीकरण कराया जाएगा। इस अवधि में प्रवेश न लेने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाएगा।