UP : FCI गोदाम में 145 बंदरों की दर्दनाक मौत, हिंदूवादी संगठन और गौ रक्षकों ने किया हंगामा, गोदाम संचालक से पूछताछ जारी 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 145 बंदरों की मौत से हड़कंप मच गया है। हाथरस के एफसीआई (FCI) गोदाम में रखे जहरीले अनाज को खाने से इनकी मौत हो गई।
 
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बंदरों की मौत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें, एफसीआई (FCI) गोदाम में बंदरों ने गलती से जहर खा लिया और सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एफसीआई (FCI) गोदाम में रखे गेहूं में डाली गई दवा खाने से 145 बंदरों की मौत हो गई है। गोदाम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।READ ALSO:-सहारनपुर : मॉर्निंग वॉक पर निकले थे मां-बाप, घर में लगी गई आग, दिव्यांग बच्ची की जिंदा जलकर मौत, न बोल पाती थी, न चल पाती थी;

 

हिंदू संगठनों और गौरक्षकों ने एफसीआई गोदाम पर किया हंगामा
हाथरस के एफसीआई गोदाम में 145 बंदरों की दर्दनाक मौत हो गई है और वन विभाग को सूचना दिए बिना एफसीआई कर्मचारियों ने उन्हें जेसीबी मशीन की मदद से दफना दिया है। जानकारी के मुताबिक, गोदाम का जहरीला अनाज खाने से बंदरों की मौत हुई है।

 


जिसके बाद हिंदू अधिवक्ताओं ने एफसीआई गोदाम पर हंगामा कर दिया। हिंदू अधिवक्ताओं के हंगामे को देखते हुए एसडीएम और सीओ फोर्स के साथ एफसीआई गोदाम पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

 

145 बंदरों की मौत से हिंदू संगठनों के साथ-साथ इलाके के लोगों में भी आक्रोश है। 145 बंदरों की मौत के बाद गोदाम प्रबंधक ने कहा है कि वह बंदरों की आत्मा की शांति के लिए सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

 

गोदाम संचालक से पूछताछ जारी
एसडीएम ने एफसीआई गोदाम संचालक व अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। वहीं, एफसीआई में तैनात टेक्नीशियन ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने 145 बंदरों की मौत की बात कबूल की है।