उत्तर प्रदेश के इस शहर में इस शहर में बनाया जाएगा मुंबई जैसा जुहू चौपाटी और समुद्र के किनारे जैसा मनमोहक नजारा
उत्तर प्रदेश में अब जुहू चौपाटी जैसा नजारा देखने को मिलेगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, लोग यहां मुंबई के बीच की तरह मौज-मस्ती करते नजर आएंगे।
Aug 30, 2024, 00:10 IST
राम नगरी अयोध्या को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जल्द ही मायानगरी मुंबई की तरह जुहू चौपाटी राम मंदिर के पास राम की पैड़ी पर बनेगी। इसके लिए बजट भी पास हो गया है। जुहू चौपाटी पर लजीज व्यंजनों के साथ ही तमाम तरह की घूमने-फिरने की चीजें होंगी। इससे पहले अयोध्या में राम पथ, म्यूजियम जैसी कई चीजों का ऐलान हो चुका है। READ ALSO:-Bijnor : टैक्स चोरी के मामलों में Bijnor के बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी के ठिकानों पर GST इंटेलिजेंस ने की छापेमारी, फैक्ट्री से घर तक पड़े छापे
जानकारी के मुताबिक, सरयू किनारे राम की पैड़ी पर जुहू चौपाटी बनेगी। आवास विभाग ने अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिस पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण ने राम की पैड़ी के एक इलाके को चौपाटी में बदलने की योजना बनाई है। रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु यहां लोकप्रिय व्यंजनों, झूलों और खेलों का लुत्फ उठा सकेंगे। गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। रोजाना एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं।
चौपाटी में खाने-पीने का पूरा इलाका विकसित किया जाएगा। इसमें छोटी-बड़ी दुकानें होंगी। अयोध्या के स्थानीय लोकप्रिय व्यंजनों के साथ ही यूपी के अन्य शहरों के चटपटे व्यंजनों का भी भरपूर स्वाद मिलेगा। हालांकि, राम की नगरी में किसी तरह की गंदगी न फैले, इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। इसमें करीब 84 दुकानें और रेस्टोरेंट बनाने की योजना है।
पार्किंग की भी सुविधा होगी
एडीए सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि चौपाटी का 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दिवाली के करीब दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर जुहू चौपाटी पर्यटकों के लिए खुल जाएगी। यहां सिर्फ चबूतरे होंगे और लोग शांति से सरयू तट का आनंद ले सकेंगे। आधुनिक डिजाइन की गाड़ियां होंगी, जिनमें अपने बड़े डस्टबिन होंगे।
एडीए सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि चौपाटी का 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दिवाली के करीब दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर जुहू चौपाटी पर्यटकों के लिए खुल जाएगी। यहां सिर्फ चबूतरे होंगे और लोग शांति से सरयू तट का आनंद ले सकेंगे। आधुनिक डिजाइन की गाड़ियां होंगी, जिनमें अपने बड़े डस्टबिन होंगे।