उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस समेत ये 9 सेवाएं हो गईं ऑनलाइन, घर बैठे हो सकेंगे काम, RTO के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
उत्तर प्रदेश के लोगों को 14 अक्टूबर से बड़ी सुविधा मिल गई है। अब लोगों को परिवहन विभाग से जुड़े 9 कामों के लिए आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये काम घर बैठे ही हो जाएंगे। इन नौ फेसलेस सेवाओं में सारथी की चार और वाहन की पांच सेवाएं शामिल हैं।
Oct 15, 2024, 00:00 IST
उत्तर प्रदेश के लोगों को 14 अक्टूबर से बड़ी सुविधा मिल गई है। अब लोगों को परिवहन विभाग से जुड़े 9 कामों के लिए आरटीओ दफ्तर आने की जरूरत नहीं होगी। ये काम घर बैठे ही हो जाएंगे। इन नौ फेसलेस सेवाओं में सारथी की चार और वाहन की पांच सेवाएं शामिल हैं। आवेदकों को वाहन संबंधी सुविधाएं देने के लिए विभाग ने इन 09 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के जरिए लाइव कर दिया है। READ ALSO:-UP : 14 साल की नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर गैंगरेप, उसी के दुपट्टे से गर्दन और पैर बांधे, झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली, हालत गंभीर
इससे वाहन स्वामियों को इधर-उधर चक्कर लगाने की परेशानी से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन मंत्री ने विभाग को इन सुविधाओं को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद परिवहन आयुक्त ने प्रदेश भर के आरटीओ दफ्तरों को सर्कुलर भेजकर इन सभी सेवाओं को लाइव कर दिया है।
आधार प्रमाणीकरण से मिलेगी सुविधा:
आपको बता दें कि परिवहन विभाग की ये सेवाएं 25 सितंबर से ही ऑनलाइन होनी थीं। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि डुप्लीकेट आरसी, स्पेशल परमिट, आरसी डिटेल्स, डुप्लीकेट परमिट, डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल रिप्लेसमेंट और डीएल एक्सट्रैक्ट जैसी नौ सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के जरिए लाइव कर दिया गया है।
आपको बता दें कि परिवहन विभाग की ये सेवाएं 25 सितंबर से ही ऑनलाइन होनी थीं। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि डुप्लीकेट आरसी, स्पेशल परमिट, आरसी डिटेल्स, डुप्लीकेट परमिट, डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल रिप्लेसमेंट और डीएल एक्सट्रैक्ट जैसी नौ सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के जरिए लाइव कर दिया गया है।
इसके अलावा लर्निंग लाइसेंस, स्थाई रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन, लाइसेंस और वाहन से मोबाइल नंबर अपडेट का काम पहले से ही आधार प्रमाणीकरण के जरिए किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि लोग परिवहन कार्यालय आए बिना ही आधार प्रमाणीकरण के जरिए इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन कार्यों को फेसलेस करने से लोगों को परिवहन संबंधी काम करने में काफी सुविधा होगी।
परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा दी जा रही अन्य सेवाओं को भी फेसलेस करने की दिशा में काम किया जा रहा है। जल्द ही इस सिस्टम का इस्तेमाल कर अन्य सुविधाओं को भी फेसलेस करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। कल से ये सेवाएं ऑनलाइन होंगी
- डुप्लीकेट आरसी
- स्पेशल परमिट
- आरसी डिटेल्स
- डुप्लीकेट परमिट
- डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट
- डुप्लीकेट डीएल
- डीएल में एड्रेस चेंज
- डीएल रिप्लेसमेंट
- डीएल एक्सट्रैक्ट
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए आना होगा आरटीओ ऑफिस
जिस तरह अभी लोगों को लर्नर लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है, लेकिन परमानेंट लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस आना पड़ता है, उसी तरह इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट सर्विस के लिए भी लोगों को आरटीओ ऑफिस आना पड़ेगा, तभी आईडीपी की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। इस सुविधा को अभी कॉन्टैक्टलेस नहीं बनाया गया है।
जिस तरह अभी लोगों को लर्नर लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है, लेकिन परमानेंट लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस आना पड़ता है, उसी तरह इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट सर्विस के लिए भी लोगों को आरटीओ ऑफिस आना पड़ेगा, तभी आईडीपी की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। इस सुविधा को अभी कॉन्टैक्टलेस नहीं बनाया गया है।
हालांकि इस सर्विस को भी फेसलेस बनाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अगले चरण में इसे पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद लोगों को इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए भी आरटीओ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे घर बैठे ही अपना आईडीपी बनवा सकेंगे।