शामली : ग्राहक के चेहरे पर थूक लगा कर मसाज करता था नाई वीडियो हुआ वायरल-हरकत में आई पुलिस...

शामली के थानाभवन कस्बे में मसाज करते समय नाई द्वारा थूक से मसाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
 
शामली में मसाज करने वाले नाई द्वारा थूक कर मसाज करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक ग्राहक ने अपने चेहरे पर मसाज क्रीम लगा रखी है। उसने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं। फिर मसाज करते-करते नाई अपनी हथेली में थूकता है और उसी हथेली से उसके चेहरे की मसाज करता है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर धार्मिक टिप्पणियां करने लगे। इलाके में वायरल हो रहे वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। READ ALSO:-Muzaffarnagar : लड़कियों से सरेआम करता था छेड़छाड़ और एसिड दिखाकर डराता था, UP पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी क़ि.......Video

 

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शामली के थाना भवन क्षेत्र का है। भंडेडा में बस स्टैंड पर एक सैलून है, जिसमें अमजद नाम का व्यक्ति काम करता है। यह वीडियो उसी का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इस पर गंभीर टिप्पणियां कर रहे हैं। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और तुरंत आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी के खिलाफ ऐसी अनुचित और गंदी हरकत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर पूछ रहे हैं कि क्या आपका फेस मसाज हलाल है? वहीं कुछ इस सैलून मालिक की आलोचना कर रहे हैं। लोग इस तरह की हरकत को अश्लील और घिनौना बता रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। लोगों ने सोशल मीडिया पर सैलून मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

 

 

पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियो
पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक वीडियो वायरल करने वाले ने नाई का नाम अमजद बताया है। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। तीन साल पहले भी शामली कोतवाली के फव्वारा चौक के पास तंदूर पर थूक कर रोटी पकाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।