नोएडा के शहर के लोगों का सफर हो जाएगा आसान, इन 37 रूटों पर मिलेगी PM E-Bus सेवा

 नोएडा में 37 रूटों पर PM E-Bus सेवा को मंजूरी दी गई है।  इसके संचालन से शहर में सफर करना आसान हो जाएगा।
 
PM E-Bus सेवा जल्द ही नोएडा के हर कोने तक पहुंचेगी। शहरवासियों को जल्द ही अच्छी ट्रांसपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए गौतमबुद्धनगर में जेवर से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक 37 रूट तय किए गए हैं। नोएडा अथॉरिटी ने भी तैयारी पूरी कर ली है, जल्द ही सेक्टर-90 स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) सिटी बस डिपो से 100 मिडी बसों (9 मीटर) का संचालन शुरू किया जाएगा। तैयार रूट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना, जेवर एयरपोर्ट को शामिल किया गया है। नोएडा ट्रैफिक सेल (NTC) की ओर से बस संचालन के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। बुधवार को NTC ने रूट 37 को लेकर यूएमटीसी प्रतिनिधियों से बातचीत की, जिसमें पूरे जिले को सिटी बस सेवा नेटवर्क से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा हुई। सिटी बस के परिचालन में शहरवासियों को सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। READ ALSO:-Rapid Rail : पहले ही दिन रैपिड रेल नमो भारत से 10 हजार लोगों ने की यात्रा, टिकट खरीदते समय रखें इस बात का ध्यान, नहीं तो लगेगा जुर्माना

 

गौतमबुद्ध नगर जिले में बसों के लिए जो रूट तय किए गए हैं, उनमें कासना-सूरजपुर-विजय नगर स्टेशन, ग्रेटर नोएडा डिपो से एक्सप्रेसवे होते हुए सेक्टर 37 तक, दनकौर-एलजी गोल-सूरज पुर कोर्ट, दादरी-सूरज पुर-आइओसी गोल चक्कर, नोएडा सेक्टर-22 -सुरजपुर- दादरी, ग्रेनो अच्छर-गल गोटिया-शारदा हास्पिटल-सूरजपुर कोर्ट, सेक्टर-62-नोएडा सिटी सेंटर-सेक्टर-37, जेवर एयरपोर्ट, गौर सिटी ग्रेनो वेस्ट जेवर एयरपोर्ट-परी चौक-सूरज पुर-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-सेक्टर 37-भंगेल-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-जिम्स हास्पिटल, सेक्टर-37-चार मूर्ति- गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी मार्ग, बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से ग्रेनो प्राधिकरण, सेक्टर-22 से कासना, बाॅटेनिकल बस स्टाॅप से सेक्टर-62, बाॅटेनिकल गार्डन-एडवंट, सेक्टर-62 -गौर सिटी एच्छर, बाॅटेनिकल गार्डन- कासना गांव, गौर सिटी-नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, बाॅटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन-छपरोली कट है।

 

इसके अलावा शशि चौक से ऐश सिटी, शशि चौक से कैप टाउन, शशि चौक-एक मूर्ति, शशि चौक-महागुण मार्ट, शशि चौक-आम्रपाली सिलिकॉन, सेक्टर- 62- गौड़ सिटी- ग्रेनो अथॉरिटी, सेक्टर 15-सेक्टर 62, यमुना प्राधिकरण। -दनकौर राउंडअबाउट-बॉटैनिकल गार्डन, सेक्टर 62-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर 62- 12, 22-गोलचक्कर मॉडल चौकी-12, 22-राउंडअबाउट, सेक्टर-35-सूरजपुर-दादरी, सेक्टर 12,22- ग्रेनो अथॉरिटी-जेवर एयरपोर्ट, आईओसी-यूनिवर्सिटी-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-सूरजपुर-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-परी चौक-कासना-जेवर एयरपोर्ट को शामिल किया गया है।