PM आवास योजना : आप के पास फ्रिज या बाइक है तो भी मिलेगा PM आवास, UP में घर तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी

 केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के जरिए पात्र लोगों का अपने घर का सपना पूरा हो रहा है। योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया गया है।
 
PM आवास योजना (ग्रामीण) पात्रता नियम: गरीबों के अपने छत के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। पीएम किसान योजना (ग्रामीण) की पात्रता से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। अगर आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं नई आवास नीति के अनुसार क्या शर्तें तय की गई हैं।READ ALSO:-90 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति का अमेरिका में विरोध क्यों? लोगों ने क्यों किया हंगामा?

 

कौन उठा सकता है PM आवास का लाभ
सरकार पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये देती है। यह पैसा घर के निर्माण की प्रगति के आधार पर दिया जाता है। योजना का लाभ सिर्फ पात्रों को ही मिले, इसके लिए सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं। इनमें समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। अब योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा जिनकी सैलरी 15 हजार प्रति महीना है और घर में बाइक और फ्रिज है।

 

कौन नहीं उठा सकता PM आवास का लाभ
हालांकि, नए नियमों के मुताबिक, चार पहिया या तिपहिया वाहन वाले परिवार के सदस्य योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। खेती-किसानी के लिए तीन या चार पहिया वाहन वाले परिवार भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे। जिन लोगों के पास 50,000 रुपये या उससे ज़्यादा का क्रेडिट कार्ड है, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। सरकारी नौकरी करने वाले, आयकर देने वाले, 2.5 एकड़ सिंचित या 5 एकड़ असिंचित ज़मीन वाले परिवार भी इस योजना की पात्रता से बाहर हैं।

 

PM आवास योजना के लिए कहां करें आवेदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में पीएम आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के अपने पक्के घर के सपने को पूरा करना है। ग्रामीण आवास योजना के तहत कुल लागत केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच 60:40 प्रतिशत के आधार पर साझा की जाती है। योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र लोग आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।