Noida : पिटबुल डॉग का मालिक खड़ा देखता रहा, और उसके खूंखार पालतू पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से मार डाला! देखें दिल दहला देने वाला दर्दनाक वीडियो

 नोएडा में कुत्ते के हमले का एक और रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन इस बार कुत्ते ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है बल्कि एक खूंखार पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग पर हमला कर उसे मार डाला है। 
 
सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे दर्दनाक वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी के साथ-साथ बहुत गुस्सा भी आता है। कुत्तों से जुड़े कुछ वीडियो भी उतने ही दुखी और परेशान करने वाले होते हैं, जितने की कुत्ते द्वारा इंसान को काटने के ऐसे मामले अक्सर सुनने को मिलते हैं। और कभी-कभी इससे जुड़े वीडियो भी वायरल होने लगते हैं, लेकिन आजकल एक वीडियो चर्चा में है जिसमें एक कुत्ता दूसरे कुत्ते को बेहद बेरहमी से उसकी गर्दन को काट लेता है। और ऐसा लग रहा है कि वह उसे मार डालेगा। हैरानी की बात तो यह है कि उस कुत्ते का मालिक भी वहीं खड़ा रहता है, लेकिन वह कुत्ते को बचाने की कोशिश भी नहीं करता। ये रोंगटे खड़े कर देने वाला दर्दनाक वीडियो है। READ ALSO;-हापुड़ : बंदूक की नोक पर 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने स्कूल जाते वक्त किया अगवा, होटल में दिया हैवानियत को अंजाम

 

पिटबुल का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह कुत्तों की एक क्रूर और आक्रामक नस्ल है, जो किसी भी जानवर या इंसान की मौत का कारण भी बन सकती है। वायरल वीडियो में दिख रहा हमलावर कुत्ता भी पिटबुल ही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक पिटबुल एक स्ट्रीट डॉग को नोच रहा है। उसने अपने तेज़ और मजबूत दांतों से उसकी गर्दन पकड़ ली है और छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा, जबकि सड़क का कुत्ता बुरी तरह दर्द से छटपटा रहा है। इस दौरान पिटबुल का मालिक भी वहीं खड़ा रहता है, लेकिन वह उसे काबू नहीं कर पाता। बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई है। 

 

देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाले पिटबुल हमले का खतरनाक वीडियो
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @garkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है। महज 46 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। 

 

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कोई कह रहा है कि 'यह डरावना है' तो कोई कह रहा है कि 'पिटबुल के मालिक को तुरंत गिरफ्तार करो।' ऐसे लोग पालतू जानवर रखने के लायक नहीं हैं। इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'इतने डर से इसे हटा रहा है जैसे ये किसी और का कुत्ता हो। यदि आप अपने कुत्ते से इतना डरते हैं, तो उसे पालते क्यों हैं? वह बेचारा वहां मर रहा है।