मेरठ : दिवाली से पहले सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी, टूट गया 12 साल पुराना रिकॉर्ड; तीन दिन में चार हजार रुपए का इजाफा
सोने की कीमतों में आया उछाल। चांदी की कीमतों में भी 12 साल में सबसे बड़ा उछाल आया है। इस समय चांदी की कीमत करीब 99 हजार रुपये प्रति किलो है। जानिए इस उछाल की वजह और इसका बाजार पर क्या असर पड़ रहा है।
Oct 22, 2024, 17:31 IST
इन 15 दिनों में सोने की कीमत में भारी उछाल आया है, वहीं चांदी की कीमत में भी अचानक उछाल आया है। इसका असर बाजार पर पड़ता, लेकिन त्योहारों और शादियों ने संभाल लिया। कीमत में उछाल का कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता और तनाव को बताया जा रहा है।READ ALSO:-Good news! ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा और भी आसान, नहीं करनी होगी ज्यादा दौड़भाग, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
सोने की कीमत करीब 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है। 15 दिनों में कीमत में धीरे-धीरे उछाल आया है। सोने की इस कीमत के कारण चांदी की कीमत में ज्यादा उछाल आया है। 12 साल बाद चांदी की कीमत में अचानक इतनी तेजी देखने को मिली है। मौजूदा समय में चांदी की कीमत करीब 99 हजार रुपये प्रति किलो हो गई है।
तीन दिन में चार हजार का उछाल
शुक्रवार को ही चांदी की कीमत 95 हजार रुपये थी, जबकि सोमवार को 99 हजार थी। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि सोने और चांदी की कीमत में तेजी से उछाल आया है। चांदी करीब 12 साल में सबसे महंगी हुई है।
शुक्रवार को ही चांदी की कीमत 95 हजार रुपये थी, जबकि सोमवार को 99 हजार थी। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि सोने और चांदी की कीमत में तेजी से उछाल आया है। चांदी करीब 12 साल में सबसे महंगी हुई है।
रघुनंदन प्रसाद सर्राफ के निदेशक रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि दाम बढ़ने से बाजार संभलने लगता है, लेकिन दिवाली और शादियों का सीजन होने के कारण खरीदारी पर इसका असर नहीं दिख रहा है।
तनिष्क ज्वैलर्स के निदेशक अभिषेक जैन कहते हैं कि सोने के दाम में तेजी आई है। इसके चलते ग्राहकों ने अपनी पसंद में कुछ बदलाव करना शुरू कर दिया है। जो लोग भारी आभूषण खरीदना चाहते हैं, वे अब हल्के आभूषणों को तरजीह दे रहे हैं। हीरे के आभूषण भारी आभूषणों के बराबर ही कीमत पर मिल रहे हैं, इसलिए अब ग्राहक इसे विकल्प के तौर पर खरीद रहे हैं।