Meerut : डीएम ने घोषित की कल की छुट्टी, ये सब रहेगा बंद

 10 नवंबर को छठ के मौके पर मेरठ में सभी सार्वजनिक गतिविधियों के साथ ही स्कूल, कॉलेज समेत राज्य सरकार के सभी सरकारी कार्यालय बंद (Meerut Public Holiday) रहेंगे। 

 
 

Public holiday on 10th November in Meerut: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chath Puja) पर मेरठ जिलाधिकारी के बालाजी (Meerut DM K Balaji) ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसके तहत 10 नवंबर को छठ के मौके पर मेरठ में सभी सार्वजनिक गतिविधियों के साथ ही स्कूल, कॉलेज समेत राज्य सरकार के सभी सरकारी कार्यालय बंद (Meerut Public Holiday) रहेंगे। 

सीएम ने डीएम पर छोड़ा था निर्णय

इस संबंध में सोमवार रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर को छठ पूजा व 19 नवंबर को गंगा स्नान पर्व पर सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी किया था। हालांकि सीएम ने सभी मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा था कि यह कि जिलाधिकारी स्थानीय परंपरा और आवश्यकता के अनुरूप निर्णय लेकर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे। 


सीएम ने कहा कि कार्तिक महीने में प्रदेश के जिन जिलों में बड़े मेलों का आयोजन होता है, वहां के डीएम छुट्टी घोषित कर सकते हैं। जिसके बाद मंगलवार शाम को मेरठ के डीएम ने 10 नवंबर यानी एक दिन के सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी कर दिया। बता दें कि राज्य सरकार ने अभी तक छठ पर्व को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में रखा था।


बता दें कि इस साल छठ पूजा का त्योहार 8 नवंबर से 11 नवंबर के बीच है। छठ पर्व 8 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगा और इसके अगले दिन 9 नवंबर को खरना और 10 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद 11 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जाएगा।