उत्तर प्रदेश में शराब पीने वालों की होगी मौज, क्रिसमस और न्यू ईयर पर देर रात त प्रदेक खुली रहेंगी शराब की दुकानें, ये रहेगा समय

उत्तर प्रदेश में नए साल की पूर्व संध्या (31 December को रात 11 बजे तक शराब बेची जा सकेगी। आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में 15735 देशी शराब की दुकानें, 6353 विदेशी शराब की दुकानें, 5694 बीयर की दुकानें, 434 मॉडल शॉप और 2001 भांग की दुकानें हैं।
 
इस साल क्रिसमस और नए साल के जश्न में कोई कमी न रह जाए इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पहली बार नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को रात 11 बजे वाइन शॉप खोलने का फैसला किया है। रात्रि 10 बजे के स्थान पर रात के 11 बजे तक शराब की बिक्री हो यह फैसला लिया है। यह आदेश उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग की ओर से जारी किया गया है। READ ALSO:-सर्दी और 'जहरीली हवा'...दिल्ली में प्रदूषण का खतरा, इन राज्यों में बारिश से गिरा पारा....

 

 

विभाग की टीमें रातभर सक्रिय रहेंगी
अकेले गाजियाबाद की बात करें तो यहां 214 देशी शराब की दुकानें, 134 विदेशी शराब की दुकानें, 130 बीयर की दुकानें, 15 भांग की दुकानें, 43 मॉडल शॉप और 32 बार हैं। गाजियाबाद में कुल दुकानों की संख्या 536 है. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार नए साल के जश्न के लिए शराब की बिक्री की अवधि देर रात तक बढ़ा दी गई है। इसके लिए विभाग की टीमें रात भर सक्रिय रहेंगी और पल-पल की निगरानी भी करेंगी।