कांवड़ यात्रा 2023: दिल्ली देहरादून रूट पर आज से भारी वाहन बंद, किराया 70 रुपये बढ़ा
आज दोपहर 2 बजे से दिल्ली-मेरठ-देहरादून हाईवे पर भारी वाहन बंद हो जाएंगे। छोटे वाहनों के लिए अभी तिथि तय नहीं है, कांवरियों की संख्या बढ़ने पर हाईवे को वन-वे कर दिया जायेगा।
Jul 6, 2023, 14:10 IST
आज दोपहर 2 बजे से दिल्ली-मेरठ-देहरादून हाईवे पर भारी वाहन बंद रहेंगे। इन वाहनों को डायवर्जन रूट से गुजरना होगा। इसके अलावा गंगनहर पटरी मार्ग पर सभी भारी वाहनों को भी रोक दिया गया है। अभी तक किसी भी मार्ग को वनवे नहीं किया गया है। कांवरियों की संख्या को देखने के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा। READ ALSO:-मुख्यमंत्री ने पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी के पैर धोए, हाथ पकड़ कर ले गए मुख्यमंत्री हाउस, बोले-मैं माफी मांगता हूं और आरती भी उतारी
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार दोपहर से दिल्ली-मेरठ-देहरादून हाईवे पर वाहनों को रोक दिया जाएगा। फिलहाल हाईवे पर कांवरियों की संख्या ज्यादा नहीं है, ऐसे में अभी वन वे की व्यवस्था लागू नहीं की गयी है। छोटे वाहनों को कब से रोका जाए, इसका निर्णय कांवरियों की संख्या को देखकर लिया जाएगा।
गुरुवार दोपहर से गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाना है, उन्हें थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साईलो सेकेंड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जाना होगा। जिन वाहनों को हरिद्वार एवं देहरादून की ओर जाना है, ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार एवं देहरादून की ओर जा सकेंगे।
कांवड़ यात्रा के चलते लागू किए गए रूट डायवर्जन से मेरठ से दिल्ली, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर तक रोडवेज बसों का किराया महंगा हो जाएगा। यात्रियों को मेरठ से मुजफ्फरनगर के लिए मौजूदा किराये से 32 रुपये और दिल्ली के लिए 70 रुपये अधिक चुकाने होंगे। मुजफ्फरनगर के लिए 122 रुपये और दिल्ली के लिए 198 रुपये।
कांवड़ यात्रा को लेकर यातायात विभाग की ओर से रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। इसके तहत रोडवेज बसों को भी दूसरे जिलों में जाने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, कौशांबी की ओर जाने वाली बसें मेरठ से किठौर-हापुड़-पिलखुवा-लालकुआं होते हुए दिल्ली आईएसबीटी तक जाएंगी।
मेरठ से दिल्ली तक का सफर पहले से 45 किमी ज्यादा लंबा हो जाएगा। किराये में भी बढ़ोतरी होगी। रूट डायवर्जन से पहले दिल्ली की दूरी 76 किमी है और किराया 128 रुपये है। रूट डायवर्जन के बाद दिल्ली की दूरी 45 किमी बढ़ जाएगी और किराया भी 198 रुपये होगा। यात्री को 70 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली बसें मवाना-बहसूमा-रामराज-मीरापुर और जानसठ होते हुए मुजफ्फरनगर जाएंगी। हरिद्वार, देहरादून की ओर जाने वाली बसें भी मवाना, बहसूमा, रामराज, गंगा बैराज और बिजनौर-नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार और देहरादून की ओर जाएंगी। मेरठ से हरिद्वार तक भी यात्रियों को अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी और किराया भी अधिक देना होगा।
रात को हरिद्वार के लिए लगी बस
संचालन प्रभारी देवेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि रात में भी हरिद्वार के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। रात में 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 20 बसें हरिद्वार के लिए रिजर्व रखी गई हैं।
संचालन प्रभारी देवेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि रात में भी हरिद्वार के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। रात में 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 20 बसें हरिद्वार के लिए रिजर्व रखी गई हैं।
चार अस्थाई बस अड्डे बनाने की तैयारी
मेरठ से बागपत, बड़ौत, शामली, सहारनपुर रूट पर बसों के संचालन के लिए रोडवेज की ओर से चार अस्थायी बस अड्डे बनाए जाएंगे। बागपत की ओर जाने वाली बसें बागपत बाईपास से, बड़ौत की ओर जाने वाली बसें रोहटा बाईपास से और सरधना व शामली की ओर जाने वाली बसें कंकरखेड़ा बाईपास से अस्थायी बस अड्डे से संचालित की जाएंगी।
मेरठ से बागपत, बड़ौत, शामली, सहारनपुर रूट पर बसों के संचालन के लिए रोडवेज की ओर से चार अस्थायी बस अड्डे बनाए जाएंगे। बागपत की ओर जाने वाली बसें बागपत बाईपास से, बड़ौत की ओर जाने वाली बसें रोहटा बाईपास से और सरधना व शामली की ओर जाने वाली बसें कंकरखेड़ा बाईपास से अस्थायी बस अड्डे से संचालित की जाएंगी।
रूट डायवर्जन से पहले और बाद में किराये की स्थिति -
बस स्टेशन का नाम वर्तमान दूरी किराया बढ़ी दूरी बढ़ा किराया
मेरठ से दिल्ली आईएसबीटी 76 किमी. 128 रु. 121 कि.मी. 198 रुपये
मेरठ से देहरादून 189 कि.मी. 294 रु. 212 कि.मी. 314 रुपये
मेरठ से हरिद्वार 147 कि.मी. 244 रु. 173 कि.मी. 252 रुपये
मेरठ से मुजफ्फरनगर 57 कि.मी. 90 रु. 88 कि.मी. 122 रुपये
मेरठ से गाजी। लालकुआं 52 कि.मी. 88 रु. 94 कि.मी. 145 रुपये
रूट डायवर्जन के अनुसार किराया सूची तय की गई है। डायवर्जन होते ही बसों का किराया बढ़ा दिया जाएगा। -जगदीश सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, मेरठ डिपो