हापुड़ : 'हीरो ना बनना विलेन रहण दें...,ई-रिक्शा में गाना बजा कर स्टंट और डांस कर' रिल्स बनाते युवकों का विडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर रील्स के चक्कर में कुछ बेपरवाह युवा ई-रिक्शा पर डांस और स्टंट कर अपनी और राहगीरों की जान जोखिम में डालते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो हापुड जिले के गढ़मुक्तेश्वर का बताया जा रहा है।
 
सोशल मीडिया के जमाने में युवाओं के बीच रील्स का काफी क्रेज है। जगह-जगह आपको युवा रील बनाते दिख जाएंगे। कई बार युवा मशहूर होने के लिए खतरनाक स्टंट करते हैं और रील बनाते हैं। जिससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है।  कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रहा है। जिसमें कुछ युवक ई-रिक्शा में सवार होकर फिल्मी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हापुड जिले के गढ़मुक्तेश्वर का बताया जा रहा है।हालांकि, टीम Khabareelal.com इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। READ ALSO:-One vehicle, one Fastag : क्या आपकी गाड़ी पर लगा फास्टैग भी हो जाएगा निष्क्रिय? आइए जानते हैं कैसे चेक करें फास्टैग स्टेटस?

 


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक ई-रिक्शा का हैंडल छोड़कर फिल्मी गाने 'हीरो ना बनाना विलेन रहन दे...'पर डांस करता नजर आ रहा है। जो दूसरों के लिए भी जोखिम भरा और खतरनाक है। इतना ही नहीं इस रिक्शे के पीछे बैठे कुछ और युवा डांस करते नजर आ रहे हैं। अगर उनकी उम्र की बात करें तो वह काफी कम हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि युवा सड़क पर लापरवाही बरतते हुए रील बनाते नजर आ रहे हैं। अगर कोई हादसा हुआ तो इन युवाओं की जान खतरे में पड़ जाएगी। और वहीं इन युवाओं की ये लापरवाही सड़क पर आ-जा रहे दूसरे लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकती है। 

 

आपको बता दें कि आजकल युवा सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए ऐसे वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। जिसमें कई बार युवाओं की जान भी चली जाती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इन युवाओं की लापरवाही पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो देखने के दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स युवाओं को सलाह देते नजर आ रहे हैं कि मशहूर होने के लिए अपनी जान जोखिम में डालना अच्छा नहीं होता है।