दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी, 20 से ज्यादा लोग हुए घायल
उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। गाजियाबाद में हवा-हवाई रेस्टोरेंट के सामने बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए।
Sep 15, 2023, 00:05 IST
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। हवा-हवाई (Airbus) रेस्टोरेंट के पास रोडवेज बस एक्सप्रेस-वे की साइड रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस हादसे में करीब 20 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। डीसीपी विवेक यादव समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एम्बुलेंस बुलाई गई और सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। READ ALSO:-मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन हुआ क्रैश, 8 घायल, रनवे पर झटके से गिरा विमान, लगी आग, और दो हिस्सों में टूटा
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ऊंचाई सड़क से कम से कम 20 फीट है। एक्सप्रेस-वे से नीचे खेतों तक दोनों ओर पक्की ढलान है। ऐसे में बस रेलिंग तोड़ते हुए सीधे ढलान से नीचे आ गिरी. यदि ढलान न होती तो बस निश्चित रूप से पलट सकती थी और जानमाल की हानि होने की संभावना थी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसे हुआ।