Delhi-Meerut Rapid Rail Corridor : अब नमो भारत रैपिड रेल से 2 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से हरिद्वार, जानिए क्या है प्लान और रूट

अब आपको हरिद्वार जाने के लिए 4 घंटे का सफर करने की जरूरत नहीं है, आप जल्द ही इसे सिर्फ 2 घंटे में पूरा कर पाएंगे। अब Delhi-Meerut Rapid Rail कॉरिडोर को और आगे बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। इसे मुजफ्फरनगर और हरिद्वार ले जाने की तैयारी है।
 
अगर आप भी हरिद्वार जाने में 4 घंटे का समय लगाते हैं तो अब आपकी यात्रा का समय और भी कम लगने वाला है। जी हां, दरअसल अब Delhi-Meerut Rapid Rail कॉरिडोर को और आगे बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। इसे मुजफ्फरनगर और हरिद्वार ले जाने की तैयारी है। बता दें, यह मामला हाल ही में NCR प्लानिंग बोर्ड की बैठक में उठाया गया था। बैठक में इसकी व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है, ताकि प्रोजेक्ट को मुजफ्फरनगर ले जाया जा सके। अगर ये प्रोजेक्ट हरिद्वार तक बढ़ता है तो आपकी यात्रा का समय 2 घंटे कम हो सकता है। READ ALSO:-UP : सांड ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला, रिटायर गन्ना प्रबंधक पर सींग से बार-बार करता रहा हमला-वीडियो
 

आपको  बता दें कि NCRTC से ट्रैफिक स्टडी कराने की भी बात चल रही है। ताकि यह पता चल सके कि इस कॉरिडोर को मुजफ्फरनगर तक बढ़ाए जाने पर कितने यात्रियों को फायदा होगा। इस ट्रैफिक स्टडी की रिपोर्ट आने के बाद इसे बढ़ाने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 

फंड कौन उपलब्ध कराएगा?
यातायात अध्ययन का वित्तपोषण कौन करेगा, इस पर अभी भी चर्चा चल रही है। NCR प्लानिंग बोर्ड और मुजफ्फरनगर से फंडिंग मिलने की बात चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक ट्रैफिक स्टडी रिपोर्ट आने के बाद ही किसी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाता है। जब इसके निर्माण से अधिक से अधिक यात्रियों को फायदा होगा तो प्रोजेक्ट की DPR और अन्य कार्रवाई आगे बढ़ाई जाती है। रैपिड रेल नेटवर्क को फिलहाल गाजियाबाद से जेवर तक जोड़ा जा रहा है। फिलहाल यह ट्रेन साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच चल रही है। वहीं दुहाई से मोदीनगर के बीच ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसका संचालन शुरू करने की तैयारी चल रही है।

 

इन्हे फायदा होगा
गाजियाबाद से रोजाना बड़ी संख्या में लोग मुजफ्फरनगर के लिए सफर करते हैं। गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर में कई लोग नौकरी के लिए आते हैं। इसी तरह मुजफ्फरनगर के लोग नौकरी के लिए गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा आते हैं। इसके विस्तार से लोगों का काफी समय बचेगा। फिलहाल लोगों को गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर जाने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इसके बनने के बाद यह समय घटकर करीब 1 घंटा रह जाएगा।