गोरखपुर में सीएम योगी ने किया इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन, बोले– किसानों को होगा दोगुना लाभ, युवाओं को मिलेगी नौकरी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – रामनवमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इथेनॉल प्लांट का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यह सिर्फ एक डिस्टिलरी नहीं बल्कि देश की ऊर्जा क्रांति का प्रतीक बनने वाला इथेनॉल प्लांट है, जिससे किसानों को आर्थिक मजबूती और देश को विदेशी मुद्रा की बचत मिलेगी।
Apr 6, 2025, 19:46 IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के पावन अवसर पर गोरखपुर में एक महत्वपूर्ण इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्लांट केवल एक डिस्टिलरी नहीं है, बल्कि एक आधुनिक इथेनॉल उत्पादन इकाई है। उन्होंने इथेनॉल के बहुआयामी उपयोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका इस्तेमाल न केवल कारों में बल्कि अब हवाई जहाजों में भी किया जा रहा है।READ ALSO:-बिजनौर के नजीबाबाद में पत्नी ने पति की गला घोंटकर की हत्या, हार्ट अटैक का बहाना बनाकर छिपाना चाहा सच
मुख्यमंत्री ने इस पहल के महत्व को बताते हुए कहा कि डीजल और पेट्रोल के स्थान पर इथेनॉल का उपयोग करने से देश के बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी और साथ ही यह किसानों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ही अधिशेष गन्ना उत्पादन से इथेनॉल निकालने की अनुमति प्रदान की, जिसके फलस्वरूप आज उत्तर प्रदेश में इथेनॉल का उत्पादन अभूतपूर्व रूप से बढ़ा है। पहले जहाँ प्रदेश में केवल 22 लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन होता था, वहीं अब यह बढ़कर 177 करोड़ लीटर तक पहुँच गया है।
मुख्यमंत्री ने इस इथेनॉल प्लांट की उत्पादन क्षमता के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले इसकी उत्पादन क्षमता 3 लाख लीटर प्रतिदिन थी, जिसे अब तीन चरणों में विस्तार के बाद 10 लाख लीटर प्रतिदिन तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्लांट का शिलान्यास भी उन्होंने ही किया था और अब इसका उद्घाटन करने का अवसर भी उन्हें ही प्राप्त हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्लांट के शुरू होने से किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।