चंद्रशेखर आज़ाद ने उत्तर प्रदेश की सभी 10 सीटों से उपचुनाव लड़ने का फैसला किया, SP-BJP की बढ़ सकती है मुश्किलें
उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी सत्ताधारी दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस बीच आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
Jul 20, 2024, 00:10 IST
उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी सत्ताधारी दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसी बीच आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में स्कूली बच्चे का अपहरण, SSP समेत कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, स्कूल से लौटते समय हुई वारदात,
एक सवाल के जवाब में चंद्रशेखर ने साफ कहा कि वह सभी 10 सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से बात भी की है। अंत में यह तय हुआ है कि आगामी उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर के इस ऐलान से बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल चंद्रशेखर आजाद ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए बयान में कहा कि हमारी पार्टी आगामी यूपी विधानसभा उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चंद्रशेखर ने बताया कि उपचुनाव के लिए पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत भी हो गई है।
उत्तर प्रदेश की इन 10 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव आपको बता दें कि उत्तर की 10 विधानसभा सीटों- करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होने हैं। इन सीटों में से 5 पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। आरएलडी और निषाद पार्टी के पास 1-1 सीट है जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 3 सीटें हैं।