यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा,12 किलोमीटर तक शव को घसीटती चली गई कार, शव देख कांप गई रूह....
जब कार टोल प्लाजा के पास पहुंची तो इसकी जानकारी हो पाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि कार आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। कार के नीचे युवक का शव फंसा था।
Feb 7, 2023, 16:36 IST
यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की ओर जा रही एक कार करीब 12 किलोमीटर तक शव को घसीटती नजर आई। मामला तब सामने आया जब कार टोल प्लाजा पर रुकी। बताया गया कि कार चालक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि 12 किमी दूर जाकर उसकी कार पर एक शव घसीट रहा है। टोल प्लाजा पर कार रुकी तो वहां मौजूद लोग सहम गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूचना दी। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।Read Also:-मेरठ: यूपी रोडवेज के किराये में हुई बढ़ोतरी, मेरठ से गाजियाबाद जाने के लिए 12 और दिल्ली के 22 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे
यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आज आगरा नोएडा एक्सप्रेस वे पर देखने को मिला। मथुरा थाने के मांट इलाके में टोल प्लाजा के गार्ड ने शादी समारोह से लौट रहे एक व्यक्ति की लाश को कार से घसीटते हुए देखा तो गार्ड ने तुरंत गाड़ी रोकी और उसकी स्विफ्ट डिजायर में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस गाड़ी से घसीटा जा रहा था उस पर एक भी निशान नही था और न ही कार चालक को इसका कुछ पता चला।
कार सवार महिला व युवक ने बताया कि वे किसी शादी समारोह से आ रहे हैं। उन्हें युवक के बारे में कुछ पता नहीं पता चला कि यह युवक कार के नीचे कहां और कैसे आया। वहीं, गाड़ी में और कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूछताछ कर घटना की जांच में जुटी है।