UP : पुलिस स्टिकर की कार के साथ स्टंट! खिड़की पर लटक कर बनाई रील, महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उठाए ये सवाल

कुछ ही मिनट की क्लिप में पीले रंग की जैकेट पहने एक शख्स खतरनाक तरीके से कार से बाहर झुककर सेल्फी लेते हुए स्टंट करता नजर आ रहा है। जल्द ही उसका दोस्त भी उसके साथ खतरनाक स्टंट करने लगता है।
 
मेरठ-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में स्टंट करते युवकों का एक वीडियो सामने आया है। भारी ट्रैफिक और कोहरे में चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर युवा रील बना रहे हैं. करतब करना। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परतापुर थाना पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर आरोपियों के बारे में जानकारी ले रही है। Read Also:-कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ-साथ कई राज्यों में बढ़ी छुट्टियां, देखिये क्या हैं नई तारीख

 

वीडियो वायरल हो गया
स्टंट करने वाले युवकों की इस हरकत को साथ चल रही कार में बैठे बच्चों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्टंट कर रहे युवक कार से निकली कार से बाल-बाल बचते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी आरोपी स्टंट करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और लगातार स्टंट करते रहे। 

 

 

वीडियो में दिख रहा है कि दूसरी कार में सफर कर रहा एक अन्य युवक भी लापरवाही से अपनी कार से बाहर झुक जाता है और दोनों उसका हौसला बढ़ाते हैं। मालीवाल ने ट्वीट किया, "ये लोग कौन हैं जो हाईवे पर लाल बत्ती लगाकर जनता की रक्षा करते हुए पुलिस के स्टीकर वाली कार से लटके हुए हैं और पुलिस सायरन बजा रहे हैं?" इसके साथ ही मालीवाल ने अपने इस ट्वीट में उत्तर प्रदेश पुलिस को भी टैग किया है।

 

मालीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए मेरठ पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। मेरठ पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, ''जांच के बाद मेरठ ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।''

 

आपको बता दें कि जिस मारुति सुजुकी कार में स्टंट करते हुए लोग यात्रा कर रहे थे, वह उत्तर प्रदेश राज्य के तहत पंजीकृत है। वायरल वीडियो में दिख रही गाड़ी की नंबर प्लेट 'UP 14 AE 3621' है।