मेरठ : करवाचौथ पर खरीदी साड़ी खराब निकली तो महिला ने सड़क पर शो रूम के सामने ही साड़ी रख लगा दी आग, शोरूम के मालिक ने किया फिर ये काम
मेरठ में एक बहुत अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जहां एक महिला ने अपनी बात मनवाने के लिए अलग तरीका अपनाया। कटी हुई साड़ी नहीं बदलने पर मंगलवार को जीआईसी के सामने एक महिला ने शोरूम के सामने साड़ी में आग लगा दी।
Nov 2, 2022, 14:27 IST
मेरठ में एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जहां एक महिला ने अपनी बात मनवाने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया। दरअसल जीआईसी के सामने मंगलवार को एक महिला ने कटी हुई साड़ी नहीं बदलने पर शोरूम के सामने साड़ी रख कर आग लगा दी। हंगामा बढ़ता देख शोरूम मालिक ने साड़ी की रकम वापस कर महिला को शांत कराया।Read Also:-मेरठ : ट्रेन से टकराकर PAC सिपाही की हुई मौत, कान में लगा रखा था ईयरफोन, कैंट स्टेशन के पास जनशताब्दी ट्रेन से टकराया,
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र में जीआईसी के सामने एक साड़ी का शोरूम है। महिला ने 7 अक्टूबर को करवा चौथ के लिए पांच हजार रुपए की साड़ी खरीदी थी। महिला ने घर में साड़ी देखी तो वह खराब निकली। मंगलवार को जब महिला साड़ी लेकर शोरूम पहुंची तो शोरूम के कर्मचारियों ने साड़ी बदलने से मना कर दिया। महिला का आरोप है कि साड़ी का बॉर्डर कटा हुआ था। एक माह बाद शोरूम के मालिक ने साड़ी बदलने से मना कर दिया तो महिला इस बात पर गुस्सा हो गई। महिला ने शोरूम से बाहर आकर साड़ी को सड़क पर रख कर आग लगा दी।
यह देख राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मामला तूल पकड़ता देख शोरूम मालिक ने महिला को साड़ी के पांच हजार रुपये लौटा दिए। इसके बाद महिला रुपये लेकर वापस चली गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन मामले की जानकारी होने पर वह बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई। वहीं, न तो महिला और न ही शोरूम मालिक ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला का कहना है कि उसे सिर्फ साड़ी बदलनी थी लेकिन शोरूम मालिक के नहीं मानने के बाद उसे यह कदम उठाना पड़ा। उसने कहा कि साड़ी पहले से ही खराब थी इसलिए यह उसके काम की नहीं थी। ऐसे में जब शोरूम मालिक ने उसे वापस नहीं लिया तो उसने उस साड़ी को जला दिया। वहीं शोरूम मालिक ने हंगामे के बाद साड़ी की रकम वापस कर मामला खत्म कर दिया।