मेरठ: हत्यारे बेटे को खुद थाने लेकर गया पिता, कार्तिक हत्याकांड में शामिल बेटे ने कबूला जुर्म, बोला- खुद के बचाव में लगा चाकू 

मेरठ में बुधवार देर शाम छात्र कार्तिक हत्याकांड में एक पिता अपने बेटे विपुल शर्मा के साथ खुद थाने पहुंचा। पिता ने बेटे को उसके गुनाह की सजा दिलाने के लिए उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
 
मेरठ में बुधवार देर शाम छात्र कार्तिक हत्याकांड में एक पिता अपने बेटे विपुल शर्मा के साथ खुद थाने पहुंचा। पिता ने बेटे को उसके गुनाह की सजा दिलाने के लिए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सबके सामने कबूल किया कि उसका बेटा इस अपराध में शामिल था। इसलिए वह उसे पुलिस के हवाले कर रहा है। पिता ने कहा कि वह उसे मारने की कोशिश कर रहा था। आत्मरक्षा में उसने चाकू छीना तो उसको लग गया।Read Also:-मेरठ : CCSU के छात्र को चाकू मार कर दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

 

आपको बता दें कि मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रति बिहार में बीडीएस कॉलेज के पास हुई छात्र हत्याकांड में पुलिस ने देर रात 3 युवकों को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। ये युवक बारी-बारी से हत्या में शामिल अन्य युवकों के नाम बता रहे हैं। इसमें विपुल शर्मा का नाम भी सामने आया है। हालांकि मृतक छात्र कार्तिक के पिता की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से सामने आ रहे नामों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

 

देर रात पिता सिविल लाइन थाने पहुंचे
बुधवार देर रात प्रमोद शर्मा नाम का व्यक्ति अपने बेटे विपुल शर्मा को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचा। प्रमोद ने बेटे विपुल को पुलिस को सौंप दिया। प्रमोद ने बताया कि मेरे बेटे ने जो किया है, इसलिए मैं उसे पुलिस को सौंपने आया हूं। अगर मैं इसे पुलिस के पास नहीं लाता तो वे गुंडे मेरे बेटे को मार डालते।

 

पिता प्रमोद शर्मा ने कहा कि अगर मैं उसे मेडिकल थाने ले जाता तो वहीं मार देते। बच्चों के बीच मारपीट हो गई। जब उसने उसे चाकू मारने की कोशिश की तो उसने खुद को बचाने के लिए उससे चाकू छीन लिया और उस के लग गया। इसलिए बेटे को पुलिस को सौंप रहा हूं।

 

 

बुधवार को कार्तिक अपने दोस्त उज्जवल के मामा के बेटे की सगाई में जा रहा था। तभी उसके पास एक और दोस्त उमंग का फोन आता है। उमंग ने कार्तिक को बीडीएस कॉलेज के पास बुलाया। कार्तिक अपने 4 साथियों के साथ पहले से ही बीडीएस कॉलेज के पास खड़ा था। यहां कार्तिक अपने 3 साथियों को लेकर आता है। वहां कार्तिक के दोस्त उमंग, सौपिन और तीन अन्य लड़के पहले से ही खड़े थे। इधर दूसरी तरफ के लड़के तरुण, वरुण, विपुल अपने दोस्तों के साथ खड़े थे। दोनों पक्षों के आमने-सामने होते ही मारपीट शुरू हो जाती है। मारपीट में कार्तिक घायल हो गया। कार्तिक को घायल देख उसके मित्र गुस्सा हो जाते हैं और वरुण पक्ष पर हमला कर देते हैं। फिर तरुण चाकू निकालता है और कार्तिक पर हमला कर देता है। कार्तिक की हत्या करने के बाद ये सभी युवक फरार हो गए। सूचना पर परिजन व पुलिस पहुंचती है।