मेरठ : कमिश्नर कार्यालय के सामने एक घर में बारहसिंगा के घुसने से मचा हड़कम, वन विभाग की टीम लगी रेस्कयू करने में, देखें Video  

मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के पास अचानक एक बारहसिंगा घूमता हुआ आ गया, और भागता हुआ बारहसिंगा जलकाल विभाग के कर्मचारियों के घर में घुस गया।
 
मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के पास अचानक एक बारहसिंघा घूमता हुआ आ गया, और भागता हुआ बारहसिंगा जलकाल विभाग के कर्मचारियों के घरों में घुस गया। उस वक्त कर्मचारी का परिवार खाना खा रहा था। अचानक घर में अजीबोगरीब जीव देखकर पूरा परिवार दहशत में चिल्लाने लगा। परिजन की चीख-पुकार सुनकर अन्य कर्मचारी व राहगीर दौड़े-दौड़े अंदर पहुंचे तो देखा कि वहां एक बारहसिंघा अंदर है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बारहसिंगा को पकड़ने का प्रयास कर रही है।Read Also:-UP : 14 साल की नाबालिग लड़की को होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर युवक ने किया रेप, हिंदू जागरण मंच ने किया हाईवे जाम

 

 

भीड़ देखकर बारहसिंघा डरा 
बारहसिंघा को देख मौके पर भीड़ जुटने लगी। जिस कर्मचारी के घर में बारहसिंगा घुसा था उसके परिजन भी जंगली जानवर को देखकर सहम गए। जल निगम कर्मचारी के परिजन बारहसिंगा को घर से निकालने के लिए तरह-तरह की आवाजें निकालने लगे। कभी उस पर पानी डालते तो कभी ताली बजाने लगते। भीड़ और इस तरह की गतिविधियों को देखकर बारहसिंघा डर गया। घबराकर वो इधर-उधर भागने लगा। कई लोगों ने बारहसिंघा के कभी सड़क पर तो कभी घर के अंदर दौड़ते हुए वीडियो भी बनाए।