मेरठ : राज्य सभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पुलिस ने सर्किट हाउस में अंदर जाने से रोका, स्कूटी पर थे; कहा- अगर मैंने फकीरी छोड़ दी तो जान बचानी भारी पड़ जाएगी।

मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पुलिस ने सर्किट हाउस में अंदर जाने से रोक दिया। पुलिस की बदसलूकी से नाराज वाजपेयी ने कहा, "अगर मैंने फकीरी छोड़ दी तो जान बचानी  भारी पड़ जाएगी।''
 
मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पुलिस ने सर्किट हाउस में अंदर जाने से रोक दिया। पुलिस की बदसलूकी से नाराज वाजपेयी ने कहा, "अगर मैंने फकीरी छोड़ दी तो जान बचाना भारी पड़ जाएगा।'' Read Also:-Meerut : ग्राम पंचायतों का कूड़ा बनेगा रोजगार का साधन, 80 से अधिक गांवों में दो रुपये में उठाया जाएगा कूड़ा

 

रविवार को लक्ष्मीकांत वाजपेयी सर्किट हाउस में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने उनकी स्कूटी को अंदर जाने से रोक दिया। इस पर लक्ष्मीकांत भड़क गए। हालांकि बाद में सीओ अरविंद चौरसिया ने किसी तरह हाथ जोड़कर उन्हें शांत कराया।

 

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। वीडियो में वाजपेयी पुलिस पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं, ''हां, इनको तो कार में चलने वाले सांसद पसंद हैं। क्योंकि वे माल खाते हैं और  खिलाते हैं। हम न तो खाते हैं और न ही खिलाते हैं। 

 

उन्होंने कहा, "मैं एक फकीर हूं, मुझे फकीरी ​​पसंद है। जिस दिन मैं अपनी फकीरी ​​छोड़ दूंगा, जान बचनी मुश्किल हो जाएगी। मैंने कई बड़े तीस मार खां देखे हैं। ये है मेरठ, रावण की ससुराल। इसे मयदंत का क्षेत्र कहा जाता है। यहां अच्छे-अच्छे उलट कर चले गए।''

 

लक्ष्मीकांत वाजपेयी कभी बुग्गी पर तो कभी स्कूटर पर नजर आते हैं
लक्ष्मीकांत वाजपेयी की गिनती उन नेताओं में होती है, जो सादगी और जमीन से जुड़े हुए रहते हैं। विधायक रहते हुए भी वह हमेशा अपने पुराने स्कूटर के साथ शहर में घूमते नजर आते थे।

 

पिछले कुछ दिनों से वे स्कूटी पर ही आते-जाते हैं। कभी छोटी बुग्गी तो कभी ट्रैक्टर और स्कूटर यही लक्ष्मीकांत जी की सवारी होती है। जनता के बीच जाना हो या अधिकारियों की बैठकों में, स्कूटर या स्कूटी लक्ष्मीकांत जी का वाहन होता है।