मेरठ : ट्रेन से टकराकर PAC सिपाही की हुई मौत, कान में लगा रखा था ईयरफोन, कैंट स्टेशन के पास जनशताब्दी ट्रेन से टकराया,
कैंट रेलवे स्टेशन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से पीएसी में कांस्टेबल पुलकित की मौत हो गई। सिपाही कान में ईयरफोन लगा कर ट्रैक पर चल रहा था।
Nov 2, 2022, 13:39 IST
मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से पीएसी में कांस्टेबल पुलकित की मौत हो गई। सिपाही कान में ईयरफोन लगा कर ट्रैक पर चल रहा था। अचानक पीछे से ट्रेन आई और सिपाही उससे टकरा गया और उसकी जान चली गई।Read Also:-हाइड्रोजन कार : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- भारत में जल्द दौड़ेगी हाइड्रोजन कार, देगी एक किलो में 400 किमी का माइलेज
कान में ईयरफोन लगाने से हुई दुर्घटना
सिपाही का सिर ट्रेन की चपेट में आ गया और वह ट्रैक के किनारे बेहोश होकर गिर पड़ा। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही की पेंट की जेब से आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई।
सिपाही का सिर ट्रेन की चपेट में आ गया और वह ट्रैक के किनारे बेहोश होकर गिर पड़ा। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही की पेंट की जेब से आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई।
मूल रूप से सैनिक पुलकित बागपत टिकरी का रहने वाला था। वह मेरठ के कंकरखेड़ा में रहता था। वर्तमान में अलीगढ़ में तैनात हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल के साथ-साथ अन्य लोग भी रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहे थे। ट्रेन आने पर अन्य लोग चले गए, लेकिन सिपाही चलता रहा। कान में ईयरफोन लगने के कारण उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और सिपाही ट्रेन से टकराकर बेहोश हो गया।
पुलकित ने अपनी बहन कोमल के पास रहकर पुलिस में भर्ती की तैयारी की थी। सूचना पर अलीगढ़ पीएसी कोर का कमांडेंट भी मौके पर पहुंच गए।