मेरठ : घर के बेसमेंट में बन रहा था मौत का सामान, ऑन डिमांड बनाए जाते थे तमंचे, पिस्टल, भारी मात्रा में हथियार बरामद, पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार

 मेरठ के लिसाड़ी गेट पर अवैध रूप से तमंचा और पिस्टल बनाया जा रहे थे, पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री को एक घर के बेसमेंट से पकड़ा। वहीं, 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
 
मेरठ के लिसाड़ी गेट एसओजी और पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी कर बेसमेंट में चलाई जा रही बंदूक-पिस्तौल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, गिरोह में शामिल पांच आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 32 बोर की चार पिस्टल, 8 तमंचे सहित 30 अधबनी पिस्टल भी बरामद की है। Read Also:-नवंबर महीने में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक: कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती जैसे कई त्योहार होंगे, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

 

मामला इस्लामाबाद के लिसाड़ी गेट का है। पुलिस लाइन एसएसपी रोहित सिंह सजवान और एसपी क्राइम अनीत कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस्लामाबाद गोलकुआं रिक्शा रोड पर यूसुफ के घर में अवैध हथियार निर्माण का कारखाना चल रहा है। रविवार को पुलिस टीम ने एसओजी के साथ मिलकर छापेमारी कर छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में तमंचे और पिस्टल भी बरामद किया गया है। आरोपियों के नाम अब्दुल सलाम, जुल्फिकार रिजवान, यूसुफ, शौकीन और महबूब अली हैं। जबकि नदीम, समीर, पप्पू सरदार, इस्तिकार और बिलाल फरार हैं।