मेरठ : गिहार कंजर गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार, एसडीएम की पत्नी से भी की थी लूट
इस गिरोह की खास बात यह थी कि यह कमजोर लोगों को ही निशाना बनाता था, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग या पैदल चलने वाले लोग शामिल थे। पुलिस चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
Updated: Jan 24, 2023, 19:29 IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने लूट की घटनाओं में शामिल एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिहार कंजर गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने एसडीएम की पत्नी, दवा कारोबारी के चालक समेत लूट की आठ वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। बदमाशों के कब्जे से सोने की दो चेन, तीन बाइक, दो पिस्टल, कारतूस व 1.70 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है। Read Also:-Ajay Devgan's 'Bhola Movie' : रोंगटे खड़े कर देगा अजय देवगन की ‘भोला’ का टीजर, ऐसा एक्शन पहले नहीं देखा होगा
एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि एसओजी, सदर पुलिस व नौचंदी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने अपना नाम राहुल, कुलदीप, मोनू और रामू बताया है। चारों बदमाश कानपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस से पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे अपने साथी विपिन, किशन और भोला के साथ मिलकर दिल्ली से सटे कई जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
बदमाश यात्री बनकर शहर के किसी सस्ते होटल में ठहरते थे। इसके बाद रेकी कर लूट के स्थानों को चिन्हित करते थे। दो बदमाश बाइक पर लूट करते थे। जबकि उसके अन्य साथी अन्य वाहनों में पीछे-पीछे चलते थे। लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक को पार्किंग में खड़ा कर वापस लौट जाते थे। एसएसपी ने बताया कि बदमाश दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इन बदमाशों ने सेंट्रल मार्केट में एसडीएम की पत्नी का पर्स लूटने, एक्सिस बैंक से लौट रहे व्यापारी के कर्मचारी से लूट और कोर्ट के पास लूट समेत कई वारदातों को अंजाम दिया था। बदमाशों के फरार तीन साथियों की तलाश की जा रही है।
इस गिरोह की खास बात यह थी कि यह कमजोर लोगों को ही निशाना बनाता था, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग या पैदल चलने वाले लोग शामिल थे। इसके अलावा बदमाश बैंक जाते थे और वहां देखते थे कि कौन पैसे निकाल रहा है और किसे आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। अपना टारगेट मार्क करने के बाद इस गिरोह के 2 लोग लूटपाट करते थे और बाकी के 5 सदस्य उन्हें कवर मुहैया कराते थे।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने भी बताया कि ये लोग लूटपाट के दौरान अपनी निजी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं। वे ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि वहां पुलिस द्वारा चेकिंग की जाती है। गिहार कंजड़ गैंग नए साल से मेरठ में सक्रिय था। इस गिरोह के लोग लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इस गिरोह के एक सदस्य ने एसडीएम की पत्नी से भी लूट की थी। बदमाशों ने उनका पर्स लूट लिया था।