उत्तर प्रदेश में 37 इंसानों की मौत...बिजनौर में तेंदुआ, बहराइच में आदमखोर भेड़ियों और लखीमपुर में बाघ की दहशत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुओं ने आतंक फैला रखा है। वहीं लखीमपुर खीरी जिले में बाघ इंसानों को खा रहे हैं। बहराइच में हालात ऐसे हैं कि भेड़िए एक के बाद एक इंसानों को शिकार बना रहे हैं। लखीमपुर खीरी जिले में बाघों के हमले में लोगों की मौत हो रही है।
 
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाघ इंसानों को खा रहा है, वहीं बिजनौर में तेंदुए ने आतंक फैला रखा है। बहराइच में हालात इतने खराब हैं कि एक के बाद एक भेड़िया इंसानों को अपना शिकार बना रहा है। लखीमपुर खीरी जिले में बाघ के हमले से मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।READ ALSO:-गाजियाबाद : PG हॉस्टल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियां छुड़ाई गईं; संचालिका और 4 पुरुष गिरफ्तार, वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

 

बिजनौर में तेंदुए का आतंक
बिजनौर में तेंदुए का आतंक इस कदर था कि लोग खौफ में जी रहे थे। हालांकि अब उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया है। इस तरह वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। इससे पहले पिलाना और आसपास के गांवों में तेंदुए ने आतंक फैला रखा था। बताया जा रहा है कि बिजनौर जिले में तेंदुए ने अब तक 25 लोगों को मार डाला है। जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा था। पकड़े गए तेंदुए ने दो महिलाओं और एक किसान को मार डाला था। इल्दौर रोड पर गांव कुलचाना के पास के गांव सिसौना, पिलाना और जलालपुर भूड़ में तेंदुए ने जीना दुश्वार कर रखा था। एक महीने के अंदर तेंदुए ने तीन लोगों की जान ले ली। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि तेंदुए के निचले कैनाइन दांत टूट गए थे, जिससे वह बड़े या अधिक फुर्तीले जानवरों को निशाना नहीं बना पा रहा था और अब उसने इंसानों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है।

 

लखीमपुर में बाघ के साये में जीने को मजबूर लोग
लखीमपुर में लगातार हो रहे बाघ के हमलों से गांव के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। मंगलवार को हैदराबाद थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी 40 वर्षीय अम्बरीश कुमार पुत्र स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद को बाघ ने अपना शिकार बनाया, जो खेत पर गया था। बाघ ने खेत में मौजूद किसान पर हमला कर उसे मार डाला।

 

वहीं 4 अगस्त को गोला वन रेंज की पश्चिमी बीट में जानवरों के लिए घास छील रही 12 वर्षीय बालिका को बाघ ने घसीटकर ले गया था और उसका अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। घटना 2 अगस्त की शाम की है, जब शारदा नगर रेंज के मैनहा गांव में जानवरों के लिए चारा लेने गए 9 वर्षीय बालक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था। उसका अधखाया शव गन्ने के खेत में मिला था। 1 अगस्त की शाम खीरी थाना क्षेत्र में एक दस वर्षीय बच्चे को उसके घर के सामने से खींचकर ले जाया गया और खा लिया गया। उसका अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि बाघ के हमले से हुई मौतों को लेकर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं लेकिन सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं।

 

बहराइच में 40 दिनों से मौत का खेल!
बहराइच में खूंखार भेड़ियों का आतंक है और हर गांव में डर का माहौल है। लोग अकेले कहीं भी जाने में खतरा महसूस कर रहे हैं। ये भेड़िए पहले हमला करते हैं और खेतों में छिप जाते हैं। ये आदमखोर भेड़िए किसी पर दया नहीं करते और अब तक इन भेड़ियों के हमले से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक महीने से बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र के हरदी थाना क्षेत्र के कई गांवों में आदमखोर भेड़िए घूम रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो अब तक ये भेड़िया कई बच्चों को उठा ले गया है, और एक महिला को भी अपना शिकार बना चुका है। वन विभाग अब इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। पिछले 40 दिनों से बहराइच के महसी इलाके के करीब 30 गांवों में भेड़ियों का आतंक है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की रिपोर्ट तलब की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की रिपोर्ट तलब की है। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने बताया है कि वन विभाग ने मुख्यमंत्री को बहराइच में तैनात टीमों के साथ ही अब तक किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने भेड़ियों को पकड़ने के साथ ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने को कहा है।