UP PCS 2019 final result : पीसीएस-2019 में मथुरा के विशाल सारस्वत ने किया टॉप, प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी दूसरे स्थान पर

 

UP PCS 2019 final result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी पीसीएस परीक्षा 2019 के फाइनल रिजल्ट (UP PCS resultado) की घोषणा कर दी है। यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नतीजे जारी किए गए हैं। यूपीपीएससी पीसीएस 2019 का पूरा रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।

इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 453 पदों पर नियुक्तियां (UP Govt vacancy) की जानी थीं। लेकिन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सिर्फ 434 पद ही भरे जा रहे हैं। कारण - शेष 19 पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सका। यानी एक भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका।

  • मथुरा के विशाल सारस्वत बने पीसीएस 2019 के टॉपर
  • प्रयागराज नैनी के युगांतर त्रिपाठी त्रिपाठी दूसरे स्थान पर
  • तीसरे स्थान पर लखनऊ की पूनम गौतम का पीसीएस में हुआ फाइनल सेलेक्शन

एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 25 प्रकार की सेवाओं के लिए चयन हुआ है। इससे पहले 24 दिसंबर 2020 को पीसीएस मेंस 2019 का रिजल्ट जारी हुआ था। मेंस परीक्षा में 811 परीक्षार्थी सफल हुए थे। इसके बाद 28 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 के बीच इंटरव्यू हुआ था।

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार अंतिम रूप से सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित हैं, उन्हें निर्धारित समय में वांछित अभिलेख आयोग में प्रस्तुत करने होंगे, अन्यथास उनका चयन/अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।

चयन परिणाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से उच्च न्यायालय में दाखिल विशेष अपील पर न्यायालय द्वारा पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। परीक्षा परिणाम संबंधी प्राप्तांक और श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएंगी।

UPPSC PCS 2019 final result देखने के लिए यहां क्लिक करें।

जानिए कौन-कौन से पद खाली रह गए हैं-

  • सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी-2 का 01 पद
  • श्रम प्रवर्तन अधिकारी का 01 पद
  • जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 (ग्रेड-1) के 02 पद
  • लेखा एवं सम्प्रेक्षाधिकारी के 06 पद
  • विधि अधिकारी (लोक निर्माण विभाग) के 04 पद
  • ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक का 01 पद
  • पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के 02 पद
  • खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 02 पद

रिजल्ट नोटिस में बताया गया है कि इन रिक्तियों को आगे बढ़ाया जाएगा। यूपीपीएससी पीसीएस की अगली परीक्षा में ये रिक्तियां शामिल की जाएंगी।

इस परीक्षा के जरिए राज्य में जिन पदों पर नौकरियां दी जाएंगी, वे हैं-

  • डिप्टी कलेक्टर - 46 पद
  • वर्क ऑफिसर - 08 पद
  • असिस्टेंट कमिश्नर (इंडस्ट्रीज) - 19 पद
  • बैकवर्ड क्लास वेलफेयर ऑफिसर - 01 पद
  • ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) - 34 पद
  • असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट ऑफिसर - 08 पद
  • डिस्ट्रिक्ट हैंडिकैप्ड पर्सन एंप्लॉयमेंट ऑफिसर - 05 पद
  • सब रजिस्ट्रार - 01 पद
  • असिस्टेंट लेबर कमिश्नर - 05 पद
  • लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर - 02 पद
  • डेजिग्नेटेड ऑफिसर - 02 पद
  • नायब तहसीलदार - 150 पद
  • डिप्टी जेलर - 76 पद
  • टैक्स असेसमेंट ऑफिसर - 12 पद
  • मार्केटिंग ऑफिसर - 01 पद
  • लीगल ऑफिसर (मंडी परिषद्) - 01 पद
  • यूपी एग्रीकल्चर सर्विसेस (ग्रेड-2) - 02 पद
  • डिस्ट्रिक्ट हॉर्टीकल्चर ऑफिसर (ग्रेड-2) - 02 पद
  • अकाउंट्स एंड ऑडिट ऑफिसर - 10 पद
  • लीगल ऑफिसर (PWD) - 18 पद
  • लीगल ऑफिसर (जियो एंड माइनिंग) - 01 पद
  • सीनियर शुगर केन डेवलपमेंट ऑफिसर - 11 पद
  • वेटनरी वेलफेयर ऑफिसर - 12 पद
  • फूड सेफ्टी ऑफिसर - 07 पद