अनचाही कॉल्स पर AI फिल्टर से लगाईं जाएगी लगाम, कंपनियों को 30 दिन का अल्टीमेटम

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को पहले ही स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए AI फिल्टर लगाने का निर्देश दिया है। अब ट्राई ने इस नियम को पूरा कराने के लिए सख्ती दिखाई है।
 
जल्द ही आपको अनचाही और स्पैम कॉल्स से निजात मिलने वाली है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस स्पैम फिल्टर लगाने का निर्देश दिया है। टेलीकॉम कंपनियों को अगले 30 दिनों के अंदर AI फिल्टर लगाने होंगे। इसके साथ ही कंपनियों को अनचाही कॉल्स का डेटा भी एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा।READ ALSO:-Uttar Pradesh Weather : अभी नहीं मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

 

ट्राई ने घोषणा की थी कि 1 मई 2023 से टेलीकॉम कंपनियों को AI फिल्टर का इस्तेमाल करना होगा। यह फैसला स्पैम कॉल्स और स्कैम को रोकने के लिए लिया गया है।