Union Budget Live: रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट, 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे

1. अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर
2. 28 महीने तक तक गरीबों को मुफ्त अनाज
3. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई
4. डिजिटल पुस्तकालय, टीचरों की भर्ती
5. राहत और सुधार

 

 

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण आज संसद में बजट पेश कर रहीं है।  सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है, जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर पड़ा है। हम ऐसा भारत चाहते हैं, जहां महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति समेत सभी को जगह मिले।

बजट के लाइव अपडेट्स ...

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत
  • पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत
  • ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश
  • जनजातीय समूहों के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू
  • एक लाख प्राचीन पुरालेखों का डिजिटलीकरण किया जाएगा

  • युवाओं के कृषि स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर फंड की स्थापना की जाएगी।
  • रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।
  • पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है यह सेक्टर अब 69 करोड़ रुपए का हो गया है। 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।

वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के सात आधार बताए। इन्हें सप्तर्षि कहा गया है। 1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र

 

वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। इसके लिए सरकारी फंडिंग और वित्तीय क्षेत्र से मदद ली जाएगी। इस 'जनभागीदारी' के लिए 'सबका साथ, सबका प्रयास' अनिवार्य है।