Omicron : PM Modi की राज्यों के साथ अहम बैठक, उठा सकते हैं बड़ा कदम, 17 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, 254 हो चुके संक्रमित

ओमिक्रॉन के भारत में मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। इसकी रफ्तार इतनी है कि पिछले एक सप्ताह में यह 10 राज्यों में पहुंच चुका है। वहीं, करीब 200 मरीज सामने आ चुके हैं।
 
Omicron case in India : 17 राज्यों में पहुंच चुके ओमिक्रॉन (Omicron) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को राज्यों से जरूरी बैठक करेंगे। जिसकें ओमिक्रॉन को लेकर जरूरी कदमों पर चर्चा होगी। वहीं, अब देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 254 हो गई है। बताया जा रहा है कि मिजोरम में कोरोना के 241 मामले सामने आए हैं।

 

ओमिक्रॉन से दुनिया के हालात खराब होते जा रहे हैं। ब्रिटेन में हर रोज 100000 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं, मरने वालों की तादात भी बढ़ती जा रही है। कई देशों ने पूर्ण लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया है। भारत के 17 राज्यों में कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि सरकार द्वारा की जा चुकी है। also read : Petrol-Diesel & Gold Price 23 december : घर से बाहर निकलने से पहले जान लें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट, सोना काफी सस्ता हुआ और चांदी में आया उछाल, देखें

पीएम मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) आज राज्यों के साथ ओमिक्रॉन वेरियंट को लेकर बचाव व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जरूरी बैठक करने वाले हैं। बैठक में वैक्सीनेशन (Vaccination) पर भी चर्चा की जा सकती है। क्योंकि जिस प्रकार ओमिक्रॉन की रफ्तार है उस तरह से यह अगले कुछ दिनों में सभी राज्यों में दिखेगा।

 

उत्तराखंड पहुंचा ओमिक्रॉन

जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन वेरियंट उत्तराखंड भी पहुंच चुका है। देहरादून (Dehradun) में 23 साल की युवती ओमिक्रॉन संक्रमित मिली है। बताया जा रहा है कि वह स्कॉटलैंड (Scotland) से लौटी है। दूसरी और पश्चिम बंगाल में भी दो लाेग संक्रमित मिले हैं। यह लोग भी विदेश से लौटे हैं।  यह भी पढ़ें - Omicron : इन देशों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, ब्रिटेन में रोजाना आ रहे ओमिक्रॉन के 80 हजार केस, दिल्ली में नई गाइडलाइन जारी, देखें

महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद केरल में सबसे ज्यादा

हरियाणा में पानीपत से 2, करनाल और फरीदाबाद से एक-एक केस सामने आए हैं। पानीपत वाले दोनों लोग इंग्लैंड से लौटे हैं। वहीं फरीदाबाद और करनाल के रहने वाले शख्स कनाडा और पुर्तगाल से लौटे हैं। केरल और गुजरात में भी बुधवार को 9-9 नए मरीजों की पहचान हुई है। एर्नाकुलम पहुंचे 6 और तिरुवनंतपुरम आए 3 व्यक्ति नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। केरल में कुल मामले 24, जबकि गुजरात में नए वेरिएंट के मरीज 23 हो गए हैं। वहीं देशभर में ओमिक्रॉन के कुल केस बढ़कर 254 हो गए हैं।  यह भी पढ़ें - झूठा निकला कांग्रेस महासचिव का आरोप, प्रियंका गांधी के बच्चों के Instagram अकाउंट से नहीं हुई छेड़छाड़, IT मंत्रालय का दावा

 

यूके के बिगड़े हालात 

जानकारी के अनुसार यूनाईटेड किंडम के हालत बिगड़े हुए हैं। सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या इस वक्त ब्रिटेन में ही है। बताया जा रहा है कि जहां पिछले सप्ताह वहां अधिकतम  संक्रमितकेस 93,045 निकल रहे थे वहीं, बुधवार को 106,122 संक्रमित सामने आए हैं।