फ्लाईओवर पर लगा था जाम, वोल्वो बस चालक ने खोया नियंत्रण और फिर.....Video देख कांप जाएगी आपकी रूह....
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर जाम लगा हुआ है। इसके बाद गाड़ियां धीरे-धीरे चलने लगती हैं। तभी बस आगे बढ़ी और ड्राइवर ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर आगे बढ़ता रहा। इस दौरान कई और गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। गनीमत रही कि बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी, जिसकी वजह से एक कार के सामने आने पर वह रुक गई।
Aug 14, 2024, 00:15 IST
बेंगलुरु के हिब्बल फ्लाईओवर पर एक वोल्वो बस का ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा और कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर जाम लगा हुआ है। इसके बाद वाहन धीरे-धीरे चलने लगते हैं। Read also:-UP : दंपत्ति ने गंगा में कूदकर दी जान, सेल्फी ली, चिठ्ठी लिखकर WhatsApp पर दोस्त को भेजी,
फिर बस आगे बढ़ी और ड्राइवर ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर आगे बढ़ता रहा। इस दौरान कई और वाहन इसकी चपेट में आ गए। गनीमत रही कि बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी, जिसकी वजह से एक कार सामने आने पर वह रुक गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बाइक सवार के पैर में चोट आई है। उन्होंने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। हादसे में दो बाइक सवार घायल हुए हैं और कई अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
वीडियो में बस कंडक्टर ड्राइवर की सीट की तरफ दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और इशारों से पूछ रहा है कि वह ब्रेक क्यों नहीं लगा रहा है? बस का विंडशील्ड टूट गया। घटना की आगे की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका।