कैंटीन में परोसी गई थाली के सांभर में निकला सांप, खाने के बाद बीमार पड़े लोग, मचा हंगामा

लोग दोपहर का भोजन करने के लिए कैंटीन में गये। कई लोग खाना खा चुके होते हैं, तभी प्लेट में परोसे गए सांभर में सांप निकल आता है। यह खाना खाने से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
 
हैदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ECIL की कैंटीन में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। इस नामी कंपनी की कैंटीन में परोसे जाने वाले सांभर में सांप निकला है। हालांकि, तब तक कंपनी के कई कर्मचारी सांभर खा चुके थे। इस सांभर को खाने से कुछ कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें ECIL के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांभर में सांप निकलने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।Read also :-अटल पेंशन योजना : क्या है अटल पेंशन योजना और कैसे पा सकते हैं हर महीने पांच हजार रुपये पेंशन, जानिए यहां

 

जानकारी के मुताबिक, पहले भी कर्मचारी खाने में कीड़े, सिगरेट और बीड़ी मिलने की शिकायत करते रहे हैं। लेकिन शनिवार को हद तो तब हो गई जब उन्होंने खाने में सांप निकलने की शिकायत की। कर्मचारियों द्वारा दोपहर के भोजन में परोसे गए सांभर से सांप निकलने की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सांप का बच्चा प्लेट में दाल में पड़ा हुआ नजर आ रहा है। 

 

सांभर खाने से बीमार पड़े कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया 
कंपनी के कई कर्मचारी कैंटीन में खाना खाने आते हैं। शुक्रवार को भी जब वे लोग यहां खाना खाने पहुंचे तो सांभर में सांप देखकर हैरान रह गये। वहीं, यह खाना खाने से एक के बाद एक चार लोगों की तबीयत खराब हो गई। इन लोगों को तुरंत आनन-फानन में ECIL के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। 

 

इस पूरी घटना और खाने में सांप निकलने के बारे में कैंटीन का मैनेजर भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। मैनेजर का कहना है कि वह खुद इस बात से हैरान हैं कि खाने में सांप कैसे आ गया। हालांकि खाने में सांप निकलने की जानकारी कंपनी के कर्मचारियों को मिल गई है, लेकिन वे कैंटीन प्रशासन को लेकर काफी नाराज भी हैं।  बताया जा रहा है कि इस कैंटीन से कई अन्य जगहों पर भी खाना भेजा जाता था। 

 

कैंटीन के खाने में सांप कैसे आया, इसे लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं।  हालांकि इस बात से हर कोई हैरान है और इस बात पर बहस कर रहा है कि आखिर इतनी बड़ी कंपनी की कैंटीन के खाने में सांप कैसे आ गया।