केसरिया रंग और स्पीड 130 km/hr...पटरी पर दौड़ लगाएगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए किराये और रूट की पूरी जानकारी

भारतीय रेलवे की सेमी हाईस्पीड, अल्ट्रा मॉडल ट्रेन वंदे भारत को लोगों ने खूब सराहा है। हालांकि इसके किराये से लोगों को थोड़ी नाराजगी भी महसूस हो रही है। वंदे भारत ट्रेनों का किराया आम एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक है, जिसके कारण निम्न आय वर्ग के लोग इस ट्रेन में यात्रा करने से चूक जाते हैं।
 
भारतीय रेलवे की सेमी हाईस्पीड, अल्ट्रा मॉडल ट्रेन  वंदे भारत को लोगों ने खूब सराहा है। हालांकि लोगों को उसका किराया थोड़ा खलता रहा है। आम एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत ट्रेनों का किराया अधिक है, जिसके चलते निम्न आय वर्ग के लोग इस ट्रेन में सफर करने से चूक जाते हैं। ऐसे में रेलवे ने नई पहल की शुरुआत कर दी है। वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब जल्द ही पटरी पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ने वाली है। कम किराए में आप इस 130 किमी की रफ्तार से दौड़ने वाली इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। 30 दिसंबर को पीएम मोदी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। READ ALSO:-शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किया चिकन, कैफे ने डिब्बे में भेजी ऐसी चीज, ग्राहक देखकर रह गया हैरान! Video

 

 

इस केसरिया रंग की ट्रेन में कई खूबियां  
वंदे भारत ट्रेन को सफेद और नीले रंग में रखा गया है तो वहीं अमृत भारत एक्सप्रेस को केसरिया रंग का तैयार किया गया है। इसमें 22 कोच होंगे, जिनमें से 12 सेकेंड क्लास और 3 टियर स्लीपर कार वहीं 8 जनरल सेकेंड क्लास की होगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में 1800 यात्रियों के सफर की व्यवस्था होगी। इसके अलावा ट्रेन में दो इंजन होंगे, जो ट्रेन के आगे-पीछे लगे होंगे।  भले ही ट्रेन का किराया कम रखा गया हो, लेकिन सुविधाएं तमाम दी गई है। बोगियों में CCTV, मॉडल टॉयलेट, सेंसर वाले वाटर टैप, मेट्रो की तरह अनाउंसमेंट सिस्टम लगे हैं। मोबाइल चार्जर और बॉटल होल्‍डर जैसी सारी सुविधाएं ट्रेन में हैं।  

 

कितना होगा किराया
रेलवे ने अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत आम नागरिकों के लिए खासकर निम्न आय वाले लोगों को ध्यान में रखकर किया है। इसलिए इसका किराया भी कम रखा गया है। इस ट्रेन को उत्तर प्रदेश बिहार के प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों, निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया जा रहा है, इसलिए यह तय किया गया है कि इसका किराया बजट में रखा जाएगा।