संसद में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर राहुल गांधी बोले और किया ट्वीट- न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे–प्रधानमंत्री जी बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे, देखे वीडियो

राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी उद्योगपति गौतम अडानी का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'भाषण में कोई सच्चाई नहीं है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दिया। अपने 85 मिनट के भाषण में उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अडानी पर पूछे गए एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मोदी के पूरे भाषण में गौतम अडानी का जिक्र तक नहीं था। हालांकि विपक्ष की एकता से लेकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा तक पीएम जरूर तंज कसते रहे। Read Also:-PM Modi का लोकसभा में संबोधन, बिना नाम लिए राहुल गांधी पर किया कटाक्ष, बताया-जनता का विश्वास ही मेरा कवच

 

 

मंगलवार को राहुल ने अडानी के बारे में सवाल पूछे थे 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में 45 मिनट तक भाषण दिया। उन्होंने अदानी ग्रुप को लेकर कुछ दावे किए थे। इसके बाद अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के संबंधों को लेकर सात सवाल पूछे गए।