Punjab : पठानकोट में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, बाइक सवार ने फेंका ग्रेनेड

 
 

Blast In Pathankot: पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप में आतंकी हमला हुआ है। बाइक सवार आतंकी सोमवार सुबह कैंप के त्रिवेणी द्वार पर ग्रेनेड फेंक (Grenade Blast) कर फरार हो गया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि पठानकोट समेत पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है, चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है। पठानकोट के साथ ही अमृतसर, जालंधर, बठिंडा, गुरदासपुर और अन्य सभी शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

खबरों के मुताबिक पुलिस इस हमले की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक आर्मी कैंप के बाहर एक बारात निकल रही थी, इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार भी यहां से गुजरा, पुलिस को शक है कि इसी बाइक सवार ने ग्रेनेड फेंका है। ब्लास्ट के बाद ग्रेनेड का हिस्सा बरामद कर लिया गया है।

भारतीय सेना का सबसे महत्वपूर्ण ठिकाना

बता दें कि पंजाब का पठानकोट भारतीय सेना का महत्वपूर्ण ठिकाना है। यहां पर भारतीय वायुसेना का स्टेशन, सेना का गोला- बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड व बख्तरबंद इकाइयां हैं। 5 साल पहले 2016 में भी यहां आतंकी हमला हुआ था, उस वक्त सेना की वर्दी में आए आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे।