लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर

 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा ऐसे वक्त आया है जब चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रपति ने अरुण गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। 
 
लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले एक चौंकाने वाले कदम में चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। भारत निर्वाचन आयोग में पहले से ही एक पद खाली था और अब यह पद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पास ही बचेगा। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है। देखना यह होगा कि गोयल के इस्तीफे का इसकी समय सीमा पर कोई असर पड़ेगा या नहीं।READ ALSO:-बिजनौर : बहन ने किया था दलित बिरादरी वाले से प्रेम विवाह, नाराज कलयुगी भाई ने जीजा को सरेआम गोली मार कर उतरा मौत के घाट

 

 

पंजाब कैडर के 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, गोयल 37 साल से अधिक की सेवा के बाद भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए।