PM Modi in Meerut : मेरठ में पीएम मोदी, ध्यानचंद खेल विवि की आधारशिला रखेंगे, देखें शेड्यूल

PM Modi in Meerut : पीएम मोदी आर्मी हेलीपैड पर ही उतरेंगे और यहीं से ही सरधना सलावा के लिए रवाना होंगे।
 
PM Modi in Meerut : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार(आज) यूपी के मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले पीएम मेरठ में कई स्थलों पर जाएंगे।

 

जानकारी के अनुसार पीएम सरधना के सलावा पहुंचने से पहले  शहीद स्मारक पहुंचकर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद स्मारक में बने स्वतंत्रता म्यूजियम जाएंगे। यहा से जाने के बाद कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर में महादेव की पूजा करेंगे। also read : CDS Rawat Helicopter crash: सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का कारण सामने आया! 8 दिसंबर को तमिलानाडु में हुआ था हादसा

 

पीएम मोदी आर्मी हेलीपैड पर ही उतरेंगे और यहीं से ही सरधना सलावा के लिए रवाना होंगे।। यहां मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। वहीं, 32 खिलाड़ियों से संवाद करेंगे।

 

सीएम योगी भी होंगे उपस्थित

मेरठ के सरधना में हो रहे इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित कई सांसद, विधायक उपस्थित होंगे। पीएम मोदी करीब 90 मिनट कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे।

700 करोड़ रुपये की सौगात 

जानकारी के अनुसार पीएम मेरठ के सरधना में आ रहे हैं। यहां कार्यक्रम में वह सलावा और कैली गांव के लोगों को करीब 700 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। जिसमें खेल विवि शमिल है।

 

सुरक्षा बेहद कड़ी

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी, बम निरोधक दस्ते, एनडीआरएफ की टीमें और पीएसी की 5 कंपनियों समेत केंद्र और राज्य की एजेंसियों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। आयोजन स्थल पर एक हजार से ज्यादा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जा रहा है।

 

ये हैं मेजर ध्यानचंद

हॉकी के जादूकर मेजर ध्यानचंद ने जिन्होंने 1928, 1932 और 1936 में  3 ओलंपिक खेलों में देश को स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की थी। उन्हें 1956 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। साथ ही उनके जन्मदिन वाले दिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1928, 1932 और 1936 में भारत को 3 ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की थी।

 

खेल विवि में ये सब होगा

नया खेल स्टेडियम सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल के लिए अलग मैदान, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी सहित अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे से लैस होगा। इसके अलावा यहां एक लॉन टेनिस कोर्ट, व्यायामशाला हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, एक हॉल और एक साइकिलिंग वेलोड्रोम है।