अमेरिका में क्वालकॉम के CEO से मिले PM Modi, 5G और पब्लिक WiFi पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पहली बार आमने- सामने की बैठक करेंगे। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस अमेरिका से कई अहम मुद्दों पर वार्ता होने की खबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पहली बार आमने- सामने की बैठक करेंगे। बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने वॉशिंगटन में अलग-अलग क्षेत्र के पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत में उपलब्ध आर्थिक अवसरों के बारे में बताया।

 

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के पहले दिन क्वालकॉम (Qualcomm) के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) क्रिस्टियानो ई एमन (Cristiano E Amon) के साथ बैठक की. इसके बाद पीएम अडोब के शांतनु नारायण, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमर, जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल और ब्लैकस्टोन के ए श्वार्जमैन से मिले। ई एमन ने 5जी, पीएम वानी और महत्वाकांक्षी डिजिटल कार्यक्रमों पर भारत के साथ काम करने के लिए उत्साह व्यक्त किया।  read also : Breaking: पूरे देश में बढ़ी सख्ती, केंद्र सरकार ने जारी की नई कोविड गाइडलाइन, डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन को भी मंजूरी

 

इस दौरान वहां पीएम-वाणी (प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस) पर चर्चा हुई। इस योजना के तहत पूरे देश में वाई-फाई नेटवर्क खड़ा किए जाने की योजना है। सरकार की कोशिश है कि इसके तहत लोगों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट उपलब्ध कराया जाए। शांतनु नारायण सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्राथमिकता से जुड़े हुए हैं, जिस पर सरकार ख़ासा जोर दे रही है।अडोब के सीईओ और प्रधानमंत्री दोनों ने भारत में अर्टीफिसियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उत्कृष्टता के कुछ केंद्र बनाने पर जोर दिया।  Read Also : भारत में पहले से कम बच्चे पैदा कर रहे मुस्लिम फिर भी 60 साल में आबादी 4% बढ़ी, इतनी ही हिंदू आबादी घटी

 

इस मौके पर पीएम मोदी ने विवेक लाल के साथ भी बैठक की।  विवेक लाल जनरल एटॉमिक्स न केवल सैन्य ड्रोन प्रौद्योगिकियों में अग्रणी है, बल्कि अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन में दुनिया की शीर्ष विर्निर्माताओं में से एक भी है। ब्लैकस्टोन के ए श्वार्जमैन ने भारत में ब्लैकस्टोन के निवेश और इसे और बढ़ाने की उनकी योजनाओं के बारे में पीएम मोदी को बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में ब्लैकस्टोन की साझेदारी के और विस्तार की गुंजाइश है। उन्होंने विशेष रूप से एसेट मोनेटाइजेशन और बैड बैंक के बारे में बात की।

 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके बाद क्वाड शिखर वार्ता होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क रवाना होंगे। पीएम मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन देंगे।