बंगाल में फिर हुआ खेला: भवानीपुर में 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं ममता बनर्जी, बनी रहेंगीं CM

यदि ममता इस चुनाव में हार जाती तो उन्हें बंगाल का मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ता। दरअसल इस साल अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें हरा दिया था

 
Bhabanipur by election results: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं रहेंगी। राज्य की भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में ममता ने 58000 से ज्यादा वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। ममता की प्रतिद्वंदी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल ने हार स्वीकार करते हुए ममता को जीत की बधाई दी है। Read Also :बीच समुंदर ड्रग्स पार्टी में शामिल था शाहरुख खान का बेटा आर्यन; दिल्ली के 3 बड़े कारोबारियों की बेटियां भी हिरासत में

 

यह उपचुनाव बंगाल के मुख्यमंत्री का फैसला तय करता, यदि ममता इस चुनाव में हार जाती तो उन्हें बंगाल का मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ता। दरअसल इस साल अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें हरा दिया था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में बहुमत से जीत दर्ज की थी और ममता दोबारा बंगाल की मुख्यमंत्री बन गई थीं, लेकिन मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें उपचुनाव लड़ना पड़ा और भवानीपुर उपचुनाव में ममता फिर मैदान में उतरीं।