Petrol Diesel Rate: आज रात 12 बजे से पेट्रोल पर 4 और डीजल पर 5 रुपये होंगे कम, जानिए नया रेट

Petrol Diesel Price: बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 12 नवंबर को पेट्रोल पर 6 रुपये व डीजल पर 12 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। 

 
 

Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के करीब 2 सप्ताह बाद राजस्थान सरकार (Petrol Price in Rajasthan) ने भी राज्य में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने का फैसला लिया है। गहलौत मंत्री परिषद की बैठक के बाद मंगलवार-बुधवार आधी रात से पेट्रोल पर 4 रुपये (Petrol Rate in Rajasthan) और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर (Diesel Rate In Rajasthan) वैट कम करने का फैसला किया है।

मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने आज आधी रात से पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 5 रुपए लीटर सस्ते हो जाएंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 12 नवंबर को पेट्रोल पर 6 रुपये व डीजल पर 12 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। केंद्र सरकार के फैसले के बाद उत्तरप्रदेश समेत भाजपा शासित कई राज्यों ने भी पेट्रोल डीजल पर वैट कम करके जनता को बड़ी राहत दी थी।

इतना ही नहीं कांग्रेस शासित पंजाब ने भी वैट घटा दिया था, लेकिन राजस्थान में तेल के भाव आसमान छू रहे थे, जिसके चलते गहलौत सरकार पर लगातार वैट कम करने का दबाव था। वहीं कैबिनेट की बैठक से पहले राजस्थान पेट्रोल-डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को वैट की दरें कम करने के संबंध में पत्र सौंपा था।

अन्य राज्यों से महंगा राजस्थान
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपए कम करने के बाद अन्य राज्यों ने वैट कम किया। राजस्थान में वैट पर कटौती नहीं की गई। ऐसे में पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुकाबले पेट्रोल-डीजल पर 11 से 21 रुपए तक अधिक वसूला जा रहा है। इसकी वजह से पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं। कैबिनेट की बैठक में सरकार को 11% वैट कम कर पेट्रोलियम व्यापारियों को राहत देनी चाहिए।