दिल्ली में होगा आपका अपना घर, ऐसे बुक करें ऑनलाइन; जानें पूरी प्रक्रिया

 

DDA Housing Scheme 2022: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए,DDA) अपनी 2022 आवास योजना शुरू करने जा रहा है। इसके तहत लोग नरेला में लगभग 8,500 फ्लैट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट पर एक लिंक लोगों के लिए उपलब्‍ध करा दिया जाएगा। इसपर क्लिक करके प्रक्रिया शुरू करनी होगी। जानें बुक करने की पूरी प्रक्रिया... 

read more. अब कॉल भी करें और स्मार्ट चश्मे (Smart Glasses) की मदद से संगीत भी सुनें, Ambrane स्मार्ट ग्लास कम कीमत में उपलब्ध

क्या होगी फ्लेट्स की कीमत

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कीमतें डीडीए द्वारा पहले शुरू की गयी 2021 की आवास योजना के समान ही हैं। नरेला उपनगर में बिक रहे इन फ्लैट्स की कीमत 8 लाख से 22.80 लाख रुपये के बीच है। जिसमें ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये के बीच है, वहीं एलआईजी फ्लैटों की कीमत 18.10 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये के बीच है। 

जानें बुकिंग का प्रोसेस

  1. इस लिंक पर क्लिक करके बूकिंग कर सकते है http://www.dda.gov.in or http://www.eservices.dda.org.in
  2. 'पहले आओ पहले पाओ' लिखा होगा। इस पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद फ्लैट को सलेक्‍ट कर लें।
  4. फ्लेट सिलेक्ट करने के बाद वो आधे घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएगा। तब तक ऑनलाइन पेमेंट कर लेना होगा। 
  5. यदि आप आधे घंटे में पेमेंट करने में सक्षम नहीं होते तो यह फिर से विक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। 
  6. इसके बाद डीडीए आवेदक को डिमांड नोट जारी कर देगा। इसके तहत आवंटी को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा।