G-20 के चलते उत्तर रेलवे ने लिया फैसला, दिल्ली जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त, सेंट्रल रेलवे ने भी बदले 8 ट्रेनों के टर्मिनल

G-20 Summit के लिए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए। इसकी व्यवस्था भी कर ली गयी है।  नई दिल्ली, निज़ामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
 
जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा. इसके चलते उत्तर रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं। जबकि उत्तर मध्य रेलवे ने 12 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. उत्तर मध्य रेलवे ने 8 ट्रेनों के टर्मिनल बदल दिए हैं। वहीं, उत्तर रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है. या फिर उस ट्रेन का रूट बदल दिया गया है। READ ALSO:-G20 Summit के दौरान 3 दिन बंद रहेंगे दिल्ली के ये 39 मेट्रो स्टेशन,यहां देखें पूरी लिस्ट