अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं...G20 शिखर सम्मेलन के बीच भी दिल्ली दौड़ती रहेगी, बस कुछ इन बातों का जरूर रखें ध्यान
दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर नई दिल्ली इलाके में 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। नई दिल्ली इलाके में लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर दिल्ली के लोगों में असमंजस की स्थिति है।
Sep 5, 2023, 00:10 IST
राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली सरकार तक जी-20 शिखर सम्मेलन को यादगार बनाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली में विदेशी मेहमानों के आगमन के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए नई दिल्ली इलाके में तीन दिनों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक नियम लागू किए जा रहे हैं। विदेशी मेहमानों के आगमन के दौरान दिल्ली में यातायात व्यवस्था चुस्त रहे और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से लेकर नगर निगम तक सभी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। READ ALSO:-UP : चलती कार में BA की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंका, नौकरी दिलाने के बहाने साथ ले गए थे आरोपी
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर नई दिल्ली इलाके में 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर तक कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। नई दिल्ली इलाके में लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर दिल्ली के लोगों में असमंजस की स्थिति है। कोई कह रहा है कि पूरी दिल्ली में लॉकडाउन लगने वाला है तो कोई कह रहा है कि मेट्रो बंद होने वाली है। आम लोगों के मन में चल रहे सवालों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी एसएस यादव ने जी-20 के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों और छूटों की जानकारी साझा की है।
G 20 के दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
- G 20 के दौरान पोस्टल सेवा, लेब, और खाने की रसोई सब खुलेंगे
- इस दौरान मेडिकल दवाइयों की ऑनलाइन की छूट रहेगी
- G 20 के दौरान नई दिल्ली एरिया में कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
- नई दिल्ली में अगर कोई आ रहा है तो आप को बोर्डिंग पास और ट्रेन का टिकट दिखाना होगा।
- जब कभी भी विदेशी मेहमानो का आवागमन उस समय ट्रैफिक रोका जायेगा
- केवल प्रगति मैदान का मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा।
- नई दिल्ली का इलाका 10 सितंबर को सब से अधिक प्रभावित होगा।
- साकेत में जहां पर होटल है, वहां पर ट्रैफिक केवल काफिले के मूवमेंट को ही प्रभावित करेगा।
- यदि कोई नई दिल्ली के किसी होटल में ठहरा हुआ है तो उसको कोई भी ID प्रूफ दिखा कर जाने की छूट होगी।
- ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अधिक से अधिक मेट्रो ट्रेन से ही जाने का सुझाव दिया गया है।
भारत मंडपम के अलावा इन जगहों पर भी जाएंगे विदेशी मेहमान
भारत में 9 और 10 सितंबर को होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा। इस कार्यक्रम में आने वाले 20 देशों के विदेशी मेहमान राजघाट, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) और जयपुर हाउस भी जाएंगे।
भारत में 9 और 10 सितंबर को होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा। इस कार्यक्रम में आने वाले 20 देशों के विदेशी मेहमान राजघाट, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) और जयपुर हाउस भी जाएंगे।
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नई दिल्ली को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। नई दिल्ली इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। दिल्ली के जिन होटलों में विदेशी मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है, उनके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। आपको बता दें कि भारत में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 बैठक में 20 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं।