अब NCERT की किताब में बदल जाएगा देश का नाम, अब India की जगह होगा भारत...प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकर
एनसीईआरटी (NCERT) पैनल ने सभी स्कूली किताबों में इंडिया की जगह 'भारत' लिखने की सिफारिश की है।
Oct 25, 2023, 17:38 IST
अब जल्द ही NCERT की किताबों में हर जगह India शब्द की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे संबंधित एक प्रस्ताव राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT ) पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। NCERT कमेटी ने सभी स्कूली किताबों में इंडिया की जगह 'भारत' लिखने की सिफारिश की है। READ ALSO:-BJP नेत्री की कार में जिंदा जलकर मौत, सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे....
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब सरकारी दस्तावेजों में इंडिया की जगह 'भारत' लिखे जाने पर केंद्र को विपक्ष से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है। पहली बार आसियान कार्यक्रम के निमंत्रण में इस तरह का नाम परिवर्तन किया गया, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को 'भारत का प्रधानमंत्री' लिखा गया।
हालाँकि, इंडिया बनाम भारत विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब राष्ट्रपति भवन ने 'भारत के राष्ट्रपति' की ओर से 9 सितंबर को G-20 रात्रिभोज का निमंत्रण भेजा। इन सबके बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि 'भारत' शब्द का अर्थ संविधान में परिलक्षित होता है।
क्या है INDIA बनाम भारत का पूरा विवाद?
विपक्षी गठबंधन द्वारा देश के नाम की घोषणा के बाद से ही इसके नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष द्वारा बनाए गए गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया है। इसके बाद विवाद कांग्रेस के इस आरोप से शुरू हुआ कि G-20 सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र में President Of Bharat लिखा है, जबकि उस पर President Of India लिखा होना चाहिए।
विपक्षी गठबंधन द्वारा देश के नाम की घोषणा के बाद से ही इसके नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष द्वारा बनाए गए गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया है। इसके बाद विवाद कांग्रेस के इस आरोप से शुरू हुआ कि G-20 सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र में President Of Bharat लिखा है, जबकि उस पर President Of India लिखा होना चाहिए।