Corona Virus New Strain : फिर बढ़ गया खतरा, ब्रिटेन से भारत लौटे 6 यात्रियों में मिला वायरस का नया रूप

 

ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया में दोबारा से दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया है। कोरोना का यह रूप आम कोरोना से 70 गुना तक ज्यादा संक्रामक है। अब मंगलवार को भारत में भी कोरोना का यह नया स्ट्रेन पहुँच चुका है।

केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे में यूनाइटेड किंगडम (यूके) से लौटे 6 यात्रियों में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के जीनोम मिले हैं। इन सभी संक्रमितों को अलग-अलग जगह एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है। इन सभी के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है। सह-यात्रियों, दूसरे संपर्कों और अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है।

दरअसल  25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच 33,000 यात्री ब्रिटेन से भारत के अलग अलग शहरों में लौटे थे, जिनमें से 114 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो 6 में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला।

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का यह खतरनाक स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी और जनवरी 2021 तक के लिए कोरोना गाइडलाइंस को बढ़ा दिया।

बता दें कि नए यूके वेरिएंट की मौजूदगी पहले से ही डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में देखी गई है।