Narendra Giri Maharaj death: सीएम योगी ने किए अंतिम दर्शन, कहा- उनकी मौत समाज के लिए अपूरणीय क्षति

सचिव महंत नरेंद्र गिरि के शव के बाघंबरी मठ में सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi adityanath)ने उनके अंतिम दर्शन (Narendra Giri Maharaj Last Rites) किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की घटना से सब परेशान हैं।
 
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि के शव के बाघंबरी मठ में सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi adityanath)ने उनके अंतिम दर्शन (Narendra Giri Maharaj Last Rites) किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की घटना से सब परेशान हैं। संत समाज और प्रदेश सरकार की ओर से उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि के लिए मैं खुद यहां आया हूं। ये हमारी आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है। सीएम ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में महंत नरेंद्र गिरि ने काफी सहयोग किया था। वहीं, दूसरी ओर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अभी फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

 

निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में संत समाज ने CBI जांच की मांग की है। लघु एवं खादी ग्रामोद्योग कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Cabinet Minister Siddharth Nath Singh) ने कहा कि जांच जारी है इसलिए हम सभी को रिपोर्ट और विशेष रूप से फोरेंसिक रिपोर्ट (forensic report) का इंतजार करना चाहिए। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी और जिन लोगों को गिरफ्तार करने की जरूरत है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी जांच की जाएगी। सरकार सख्त और त्वरित कार्रवाई कर रही है। हमारे सीएम महंत के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। read also : Narendra Giri Death : शिष्य आनंद गिरि सहित 3 पर मुकदमा,CBI जांच की मांग, बाघंबरी मठ में होगा अंतिम दर्शन।

 

यह भी पढ़ें - Meerut में डबल मर्डर : दंपति की गला रेतकर हत्या, पड़ोसी से थे पत्नी के अवैध संबंध उसी ने गला काटकर मार डाला।

नरेंद्र गिरि की मौत से हम सभी परेशान- योगी

सीएम योगी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की घटना से हम सब परेशान हैं। संत समाज और प्रदेश सरकार की ओर से उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि के लिए मैं खुद यहां आया हूं। ये हमारी आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है. अखाड़ा परिषद और संत समाज के सेवा जिस तरह से की वो अविस्मरणीय है। सीएम योगी ने कहा प्रयागराज कुंभ (Prayagraj Kumbh) की भव्यता, सुरक्षता, 13 अखाड़ों के बीच संवाद और समन्वय, आचार्य धर्माचार्यों के बीच बेहतर संवाद और सम्मान, इन सबको लेकर उन्होंने सुदंर प्रयास किया था। इसी का परिणाम था कि प्रयागराज कुंभ पहली बार वैश्विक मंच पर पहली बार अद्भुत घटना के रूप में जाना जाता है। साधु समाज की समस्या हो, या धर्माचार्यों की समस्या, अखाड़ा परिषद के अंदर या मंदिर की समस्या। हर निर्णय में उनका सानिध्य और सहयोग मिलता था। पढ़ें -Narendra Giri Maharaj Death : यूपी सरकार ने बुलाई आपात बैठक, नरेंद्र गिरि के 3 शिष्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी।

 

सपा सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी जांच के घेरे में?

सूत्रों के मुताबिक, सपा सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी जांच के घेरे में हैं। उनके आनंद गिरी से संबंध बताए जा रहे हैं। इस मामले में अभी कोई direct connection नहीं है लेकिन पुलिस भूमिका की जांच कर रही है।