Oh My God! 120 फीट की ऊंचाई से दो युवक झील में कूदे, एक की मौत; देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video
महाराष्ट्र के पालघर में 120 फीट ऊंचे झरने से झील में छलांग लगाने का वीडियो सामने आया है। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। झील में कूदने के बाद युवक का सिर पत्थरों से टकराने से हादसा हो गया।
May 6, 2024, 12:44 IST
दो युवकों का 120 फीट की ऊंचाई से झील में छलांग लगाने का वीडियो सामने आया है। एक युवक की मौत हो गयी। तथा दूसरे की हालत गंभीर है। इतनी ऊंचाई से बहते झरने से झील में छलांग लगाने का वीडियो देखकर किसी की भी सांसें सूख जाएंगी। मामला महाराष्ट्र के पालघर का है। 3 दोस्त जव्हार इलाके के मशहूर दाभोसा झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। Read Also:-बाइक पर असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर गिरा शख्स, तभी आ गई ट्रेन, देखें ये दिल दहला देने वाला Video
इसी दौरान वे नहाने के लिए झील में उतरे, लेकिन दो युवक पहाड़ पर चढ़ गये और झरने के मुहाने पर खड़े होकर झील में छलांग लगा दी। दोनों युवकों के दोस्त ने इसका वीडियो बना लिया, लेकिन करीब 120 फीट की ऊंचाई से कूदने के बाद युवकों का सिर पत्थरों से टकरा गया। घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है और युवक के कूदने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तीनों युवक मुंबई के मीरा रोड के रहने वाले हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान माज शेख (24) के रूप में हुई है। अय्यूब की हालत गंभीर है। ये तीनों मुंबई के मीरा रोड स्थित काशीमीरा इलाके के रहने वाले हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक उस ऊंचाई पर पहुंचते हैं जहां से झरना बह रहा है और तुरंत वहां से नीचे छलांग लगा देते हैं। जब ये दोनों पानी में गिरते हैं तो तेज छपाक की आवाज आती है, लेकिन इसके बाद पानी शांत हो जाता है।
वीडियो में दिख रहा है कि जब दोनों युवक काफी देर तक बाहर नहीं आते तो वीडियो बना रहा तीसरा युवक उन्हें देखने आता है। इस दौरान ज़ोएब तैरकर पानी से बाहर आ जाता है और एक पत्थर पर बैठ जाता है, जबकि माज़ शेख अंदर ही रहता है। वीडियो बना रहा युवक जब ज़ोएब से पूछता है कि माज़ कहां है तो वह कुछ नहीं बता पाता है, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ने लगती है, जबकि युवक माज़ को ढूंढता है।
अय्यूब के सिर में चोट लगी, वेंटीलेटर पर चले गये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों युवकों ने किसी तरह माज शेख को नहर से बचाया और अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गई। जोएब की हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके सिर पर चोट लगी थी और शरीर के कई हिस्सों में पानी भर गया था। पुलिस वीडियो बनाने वाले युवक से पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों के भी बयान लिये गये हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों युवकों ने किसी तरह माज शेख को नहर से बचाया और अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गई। जोएब की हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके सिर पर चोट लगी थी और शरीर के कई हिस्सों में पानी भर गया था। पुलिस वीडियो बनाने वाले युवक से पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों के भी बयान लिये गये हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।